PM Modi Rameshwaram Live: पंबन-चिनाब ब्रिज से अटल सेतु तक… तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी- देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेजी से हो रहा है काम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि आज 8300 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया गया है। यह भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि है। यहां का पंबन ब्रिज तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है। यह 21वीं सदी में इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है। पंबन ब्रिज से यात्रा आसान होगी। यह भारत का पहला वर्टिकल सी ब्रिज है, जिस पर ट्रेनें पहले से ज्यादा तेज चलेंगी।"
PM Modi Rameshwaram Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में 8300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज राम नवमी है। भगवान राम की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का आधार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में सूर्य की किरणों ने रामलला का भव्य तिलक किया है। तमिलनाडु के साहित्य में भी भगवान राम का उल्लेख किया गया है। रामेश्वरम की इस पवित्र धरती से मैं सभी देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि आज 8300 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया गया है। यह भारत रत्न डॉ. कलाम की भूमि है। यहां का पंबन ब्रिज तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है। यह 21वीं सदी में इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है। पंबन ब्रिज से यात्रा आसान होगी। यह ब्रिज तकनीक और विरासत का संगम है।”
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi says "I feel blessed that I could pray at the Ramanathaswamy temple today. On this special day, I got the opportunity to hand over development works worth Rs 8,300 crores. These rail and road projects will boost connectivity in… pic.twitter.com/Zkp7FOir31
— ANI (@ANI) April 6, 2025
पढ़े : ऊपर से ट्रेन, नीचे से जहाज…पीएम मोदी ने किया तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का उद्घाटन
पंबन ब्रिज की लंबे समय से मांग थी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत का पहला वर्टिकल सी ब्रिज है, जिस पर ट्रेनें पहले से ज्यादा तेज चलेंगी। इस ब्रिज की लंबे समय से मांग थी। आपके आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है। यह व्यापार को आसान बनाने में बहुत मददगार होगा। नई ट्रेन सेवा से रामेश्वरम से चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों में पर्यटन और व्यापार बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ दोगुनी हो गई है। रेल रोड, एयरपोर्ट और गैस पाइपलाइन का बजट करीब 6 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में मेगा प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज बनाया गया है। उत्तर में बोगी ब्रिज और मुंबई में अटल सेतु का निर्माण किया गया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी तैयार किया जा रहा है। नमो भारत अमृत भारत देश को आधुनिक बना रहा है। बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम चल रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
विकसित भारत की यात्रा में तमिलनाडु की बड़ी भूमिका है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भारत का हर क्षेत्र एक दूसरे से जुड़ता है तो वह विकसित राष्ट्र बनता है। इससे पूरे देश का सामर्थ्य सामने आ रहा है। विकसित भारत की यात्रा में तमिलनाडु की बहुत बड़ी भूमिका है। तमिलनाडु जितना आगे बढ़ेगा, उतना ही देश आगे बढ़ेगा। मोदी सरकार ने पिछली सरकार से तीन गुना अधिक धन दिया है। इससे विकास में बहुत मदद मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु का इंफ्रास्ट्रक्चर भारत सरकार की प्राथमिकता है। यहां का रेलवे बजट 7 गुना बढ़ गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत है। वे रोते रहते हैं। 2014 से पहले रेलवे को 900 करोड़ मिलते थे। इस सरकार ने 6000 करोड़ से ज्यादा दिए। सरकार 77 रेलवे स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बना रही है, इसमें रामेश्वरम स्टेशन भी शामिल है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
तमिलनाडु में 12 लाख लोगों को मिले घर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काफी काम हुआ है। 2014 के बाद 4000 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं। चेन्नई पोर्ट को जोड़ने वाली सड़क बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण बनेगी। आज भी करीब 8000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है। इससे आंध्र प्रदेश की तमिलनाडु से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। चेन्नई मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट ने कारोबार में आसानी बढ़ाई है। इससे रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। पिछले एक दशक में भारत ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी निवेश किया है। देश में गरीब परिवारों को 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर दिए जा चुके हैं। तमिलनाडु में 12 लाख लोगों को घर मिले हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV