ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

गैंगरेप (GANGRAPE): आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

थाना मुफ्फसिल में 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज हुई है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। थाना मुफ्फसिल पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

चाईबासा (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिले चाईबासा में एक आदिवासी युवती से 10 लोगों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप (GANGRAPE) की शिकार 26 वर्षीया यवुती पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बतायी गयी है। पीड़िता का अस्पताल का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। घटना 20 अक्टूबर की बतायी जा रही है।

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। इस मामले में थाना मुफ्फसिल में 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज हुई है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। थाना मुफ्फसिल पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सामूहिक बलात्कार (GANGRAPE) की शिकार आदिवासी युवती (26) एक नामी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह  चाईबासा में किराये पर कमरा लेकर वर्क फ्रॉम होम कर रही है। बृहस्पतिवार की शाम वह अपने एक मित्र के साथ दो पहिया वाहन से घूमने गयी थी।

यह भी पढेंः रोजगार मेले का शुभारंभः मोदी बोले-विश्व व्यापी आर्थिक संकट के बावजूद भारत की अर्थव्यस्था मजबूत

जब दोनो एयरडूम के पास पहुंचे तो वहां 8-10 लड़के पहुंच गये। उन्होने युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवक को वहां से भगा दिया। युवती से उसका मोबाइल फोन व करीब 5 हजार की नकदी छीन ली। वे युवती को हवाई पट्टी से सटे हुए सुनसान जगह पर ले गये। वहां ले जाकर 10 लोगों ने युवती से साथ बलात्कार किया। आरोपी गैंगरेप के बाद उसे अर्द्धबेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर भाग गये।

पीड़िता का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराये जा चुके हैं। थाना मुफ्फसिल प्रभारी पवन चन्द्र पाठक का कहना कि कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गयी है। उनसे पूछताछ के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button