वाराणसी: कोर्ट के आदेश के बाद आज ज्ञानवापी का सच सामने लाने के लिए सभी पक्षों की मौजूदगी में सर्वे का काम शुरू हुआ। ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम पहले दिन सफलतापूर्वक पूरा भी हो गया है . पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने बताया कि कल भी वीडियोग्राफी जारी रहेगी. बता दें कि सर्वे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले क़रीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक के पास आम नागरीकों को रोक दिया गया था. सर्वे के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी.
उल्लेखनीय है कि कल ही कोर्ट ने निर्देश दिया था किसी भी हाल में सर्वे का काम रुकना नहीं चाहिए. वहीं वाराणसी डीएम के द्वारा यह आदेश भी दिया गया था कि अगर सर्वे के दौरान कोई बाधा उत्पन्न करता है तो सख़्त पुलिस सख्त कार्रवाई करें.
वहीं इस सर्वे के बाद बाहर निकले हिंदु पक्ष के विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि वहां हमारी कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा है.