ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Gautam Budh Nagar Bar Association ने मनायी रजत जयंती, वरिष्ठ अधिवक्ता, मेधावी छात्र, समाजसेवी, प्रतिष्ठित लोग सम्मानित

नोएडा। Gautam Budh Nagar Bar Association (पंजीकृत) नोएडा ने अपना 25 वां स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के रुप में मनाया। डाइमंड क्राउन प्लाज़ा सेक्टर-51 नॉएडा में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2022-23 का शपथ ग्रहण,निर्देशिका विमोचन,संस्था की वेबसाइट का उद्धघाटन किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के अधिवक्तागणों के मेधावी बच्चों, जिन्होंने कक्षा 10 एवं 12 में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें मंच से सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही वकालत के पेशे में 25 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी अधिवक्ताओं और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिष्ठित व्यक्ति भी सम्मानित किये गये।

गौतमबुध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतल त्यागी एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ महेश शर्मा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के डीके शर्मा, राजपाल कसाना, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य शिव किशोर गौड़, एडीशनल कमिश्नर अपील नोएडा मानवेंद्र प्रताप सिंह , गोविंद मोहन दास, अदिशा अग्रवाला वरिष्ठ एडवोकेट आदि प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

एसोसिएशन के महासचिव डॉ अंकित मित्तल एडवोकेट ने बताया कि नोएडा बार एसोसिएशन की स्थापना 31 जुलाई 1997 को हुई थी, जिसके इस वर्ष 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। महासचिव ने बताया गया कि अधिवक्ताओं व उनके परिवारों के हितार्थ कम दरों पर मेडिकल सेवाओं हेतु कई हॉस्पिटलस से टाईअप किया गया है।  बार एसोसिएशन द्वारा जी.एस.टी. एक्ट में अधिवक्ता के हितों की रक्षा हेतु संशोधन करने की मांग उठाई गयी व इसी संदर्भ में सिर्फ़ अधिवक्ताओं को ही अपील अधिकार प्रदान किये  जाने की मांग संबंधी ज्ञापन उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल अध्यक्ष मधुसुधन त्रिपाठी को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : गालीबाज नेता अभी भी फरार, नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, सोसायटी से लोगों ने बांटी मिठाई  

कार्यक्रम के मुख्य संचालक अशोक कुमार गौड़ एडवोकेट ने बताया कि संस्था के संस्थापक सदस्य अनुपम कुलश्रेष्ठ, मित्रा शर्मा, पूर्णेन्दु शर्मा, पी एस जैन, संस्था के पूर्व अध्यक्ष वाईएस त्यागी, विकल गुप्ता, एसएन दुबे, संस्था के उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, अंकित गोयल,  कार्यकारिणी सदस्य, एमपी शर्मा, इंद्राज जी, सचिन गर्ग,अनिल चौहान, विनय गोयल, राशिद, घनश्याम, योगेश कुमार, लवी रस्तोगी, अतुल भारद्वाज,अमित गोयल, अंकित पांडे, व सह संयोजक अनिमेष मित्तल, के.एम. तिवारी तथा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गोपाल शर्मा, के.के. गोयल, अभिनव गर्ग, अवधेश झा व संस्था के वरिष्ठ साथी मनोज कक्कड़, पुष्पेंद्र त्यागी, योगेश शर्मा, पंकज गुप्ता, अतुल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button