नई दिल्ली/आबू रोड (राजस्थान)। शुक्रवार की रात राजस्थान विलंब से पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में आये लोगों से माफी मांगी। इतना ही उन्होने मंच से उपस्थित लोगों के समक्ष साष्टांग होकर प्रणाम किया ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे नियम-कानून को मानते हैं। रात्रि के दस बजे चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात्रि दस बजे के बाद मंच से भाषण नहीं दिया जा सकता। इसलिए उन्हें अफसोस है कि वे उन्हें संबोधन नहीं कर पाएंगे। उन्होने देर रात तक उनके आने का इंजतार करने पर जनता का आभार जताया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को राजस्थान के आबू रोड में एक रैली में पहुंचे थे। लेकिन उस समय रात के दस बज चुके थे। मोदी ने विलंब से पहुंचने पर रैली में उन्हें सुनने पहुंचे हजारों लोगों से क्षमा मांगी। मोदी ने वादा किया कि वे शीघ्र ही फिर राजस्थान आएंगे। तब आज की भाषण न देने की क्षतिपूर्ति कर देगें।
शुक्रवार को भी मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मानवीय संदेश दिया था। अहदाबाद में जब उनका काफिला जा रहा था, तभी उन्हें एक एम्बुलेंस आती नजर आयी। मोदी ने अपने काफिले को सड़क किनारे रुकवा दिया। उन्होने उस एम्बुलेंस को वहां से पहले गुजरने दिया था।
मोदी की इन दोनों बातों ने देशवासियों को मोह लिया है। हालांकि उनके विरोधी इसमें भी राजनीति सोच मान रहे हैं। लेकिन देश के एक बड़ा तबका उनके इस व्यवहार के बहुत प्रभावित है।