New SIM card Policy: 1 जनवरी 2024 से मोबाइल फ़ोन यूजर्स( Mobile phone usera) को नए सिम कार्ड( New Sim Card) के लिए बॉयोमेट्रिक डिटेल (Biometric Detail)देनी होगी। इसके साथ ही गूगल जीमेल अकाउंट (Google gmail account) व पर्सनल जीमेल अकाउंट (personal gmail maccount) पर नए नियम लागू होंगे। लॉकर एग्रीमेंट को 31 दिसंबर (31December) 2023 तक पूरा करना होगा। इसके अलावा कई यूपीआई आईडी (UPI ID)को बंद किया जा रहा है।
यदि आप मोबाइल का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि 1 जनवरी (January) 2024 से 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका सीधा असर मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा। ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले सारे काम निपटा लेना चाहिए। वरना आप मोबाइल फोन से UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। साथ ही सिम कार्ड ब्लॉक (Sim Card Block) हो सकता है। मतलब एक तरह से आपका फोन डब्बा बनकर रह जाएगा।
नहीं कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट (UPI Payment)
अगर आपने UPI ID का एक साल या उससे ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपकी यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा। मतलब एक जनवरी 2023 से यूपीआई पेमेंट जैसे गूगल पे( Google Pay), फोन पे (phonepay) और पेटीएम ( paytm) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे बचने के लिए 31 दिसंबर तक UPI ID को ब्लॉक करना होगा।
नए सिम कार्ड नियम (New Sim Card Rule)
नए साल (New Year) से UPI सिम कार्ड लेना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि सरकार (Government) नए नियम लागू कर रही है, जिससे नया सिम लेने पर बॉयोमेट्रिक डिटेल देनी होगी। यह बिल( Bill) को राज्यसभा और लोकसभा (Rajya Sabha and Lok Sabha) से पास करा लिया गया है। इसके बाद बिल कानून (Bill Rule) बन जाएगा।
बंद होंगे ये जीमेल अकाउंट ( Gmail account Closed)
जिन जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है। गूगल ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद करेगा। नया नियम पर्सनल जीमेल अकाउंट पर लागू होगा। जबकि नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा। ऐसे में अगर आपने पुराने जीमेल अकाउंट का यूज नहीं किया है, तो उसे एक्टिवेट रखना चाहिए।
लॉकर एग्रीमेंट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकर एग्रीमेंट के रिन्यूएबल को 31 दिसंबर 2023 (31 December 2023) तक पूरा करने का आदेश दिया है। बता दें कि नए साल से नया लॉकर नियम लागू होना है। ऐसे में आपको 31 दिसंबर तक मंजूरी दे देनी होगी। वरना आप लॉकर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
नॉमिनी अपडेट (Nominee Update)
डीमैट अकाउंट (Demate account)होल्डर को 31 दिसंबर तक नॉमिनी की जानकारी अपडेट करानी होगी। पहले इसकी डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे तीन माह बढ़कर 31 दिसंबर कर दिया गया है।