Girl student found dead at Home: मेरठ में छात्रा का घर में गोली लगा शव मिला,आत्म हत्या की आशंका
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-4 में छात्रा का शव घर में मिला है। शव को गोली लगी हुई थी। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली थी। आशंका जताई गयी है कि छात्रा ने पढाई के दबाब में आत्महत्या की है। शव के पास से रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।
जागृति विहार सेक्टर-4 में रहने वाली एक छात्रा हर्षिता उर्फ खुशी की शव घर के अंदर मिला है। मृतका के पिता प्रदीप सिंह का कहना है कि वे किसी काम से नोएडा गए हुए थे। जब वे नोएडा से घर लौटे तो घर में उन्हें अपनी बेटी का खून से लथपथ शव मिला। उन्होने बेटी द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है।
यह भी पढेंः Mukhtar Ansari convicted: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी व भीम सिंह को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना
मृतका दीवान पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। मृतका के पिता प्रदीप सिंह ने बताया कि बेटी हर्षिता उर्फ खुशी पढ़ाई को लेकर तनाव में रहती थी। इसी तनाव ने उनसे आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करने में जुट गयी है।