गर्लफ्रेंड की हत्याः दोस्ती तोड़ने पर अड़ी युवती को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, मौत
युवती किसी कीमत पर अपनी रिलेशनशिप आगे नहीं रखना चाहती थी। प्रेमिका के इस व्यवहार से गौरव को इतना गुस्सा आया कि उसने उनसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि गौरव युवती के जिंदा बचने की उम्मीद में उसे कार से अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसका पीछा कर रास्ते में धर दबोचा।
नोएडा। यहां एक युवती को अपने बॉयफैंड से दोस्ती तोड़ने की जिद के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मृतका की युवक से कई साल से दोस्ती थी, लेकिन अब वह अपनी रिलेशनशिप को खत्म करना चाहती थी। यह बात युवक को गंवारा नहीं हुई और उसने गुस्से में आकर युवती का तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित शर्मा मार्किट की है। बताया गया है कि बिजनौर जनपद को रहने वाला गौरव नोएडा -71 में रह रहा था। वह शर्मा मार्किट में एक लैब में टैक्नीशियन का काम करता था। होशियार पुर गांव की रहने वाली एक युवती बीमा कंपनी में काम करती थी।
यह भी पढेंः सब इंस्पेक्टर को बदमाशों ने सरेराह मारी गोली, पिस्टल लूटकर भागे
एडीसीपी नोएडा आशुतोष त्रिवेदी का कहना है कि गौरव व युवती के बीच कई साल से दोस्ती थी। दोनों लिव इन रिलेशन में भी रहे थे। आरोपी गौरव का कहना है कि युवती अब उससे दोस्ती खत्म करना चाहती थी। लेकिन गौरव को यह मंजूर नहीं था। घटना के समय भी दोनों इसी बात पर चर्चा कर रहे थे।
युवती किसी कीमत पर अपनी रिलेशनशिप आगे नहीं रखना चाहती थी। प्रेमिका के इस व्यवहार से गौरव को इतना गुस्सा आया कि उसने उनसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि गौरव युवती के जिंदा बचने की उम्मीद में उसे कार से अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसका पीछा कर रास्ते में धर दबोचा। युवती का शव उसके परिजनों सौंप दिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।