10 Banks Hike Fd Interest Rates: ICIC बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज करते हुए 10वें बैंक बन गया। यह festival season में रिटेल लोन की डिमांड बढ़ने की वजह से हुआ है। इसके साथ ही, अन्य बैंकों ने भी फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंकों के पास क्रेडिट डिस्प्लिन को सुधारने और फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इसलिए, ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Also Read: Latest Sports News Today | Sports Samachar Live in Hindi
आपको बता दें 17 अक्टूबर यानि मंगलवार को ICICI Bank ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया और इसी के साथ यह 10वां बैंक बन गया, जिसने अक्टूबर महीने में FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। जानकारों का कहना है कि फेस्टिव सीजन (Festival season) में रिटेल लोन की डिमांड को देखते हुए बैंकों द्वारा FD पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर करने का यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं महंगाई को देखते हुए RBI के रुख के मुताबिक इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश है।
RBI के Data के मुताबिक अप्रैल-अगस्त 2023 में बैंक क्रेडिट 9.1% बढ़कर 124.5 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इस अवधि में बैंक डिपॉजिट 6.6% बढ़कर 149.2 लाख करोड़ रुपये ही हुई। परिणामस्वरूप, बैंक FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल के इकोनॉमिस्ट निखिल गुप्ता के अनुसार फेस्टिव सीजन में क्रेडिट डिमांड बनी रहेगी।
Also Read: Latest Entertainment News Today in Hindi | Hindi Samachar Entertainment Today Live
वहीं aanand rathi wealth के डिप्यूटी ceo फिरोज अजीज का कहना है कि अभी इन्फ्लेशन RBI की तय सीमा से उपर है और आगे एक रेट हाइक भी कर सकता है। ऐसे में जल्दबाजी की जरूरत नहीं। अभी और 20-25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी ब्याज दरों में मिलने की गुंजाइश है। बढ़ती ब्याज दरों के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेशकों का रुझान भी बढ़ा है।’
Festival season में लोन की डिमांड बढ़ने के साथ ही bank अपनी deposit rate रिव्यू करती हैं। फिनटेक व इक्विटी रिसर्च कंपनी Fynocrat के फाउंडर गौरव गोयल कहते हैं, ‘पूरे भारत में आगामी दो महीनों में बंपर लोन डिमांड है। लोग गाड़ियों से लेकर घर सभी के लिए लोन लेंगे। इस स्ट्रांग लोन डिमांड को पूरा करने के लिए वे ग्राहकों को FD पर आकर्षक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। हम फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ते हुए देखेंगे।’
Also Read More : Latest Hindi News lifestyle Today | Lifestyle Samachar Today
एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारी ने नाम नहीं बताए जाने की शर्त पर बताया कि बिना गारन्टी वाले रिटेल लोन में 30% क्रेडिट ग्रोथ पर खुश हो रहे बैंकों के लिए डिफॉल्ट का डर भी सामने खड़ा है। कर्ज नुकसान को कम करने के लिए और फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के सिवाय बैंकों के पास कोई चारा नही। आरबीआई पहले ही चेता चुका है और लोगों ने खर्च करना तो बहुत शुरु कर दिया, लेकिन सेविंग की आदत कम होती जा रही है। एेसे बैंकों का यह मूव उनका शॉर्टेज ऑफ फंड और क्रेडिट डिस्पलेन दोनों को साध सकेगी।
इन्होंने बढाया FD पर इंटरेस्ट रेट:
ICIC BANK ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। 15 महीने से 2 साल के पीरियड के लिए बैंक आम जनता को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.65% का अधिकतम रिटर्न दे रहा है। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने डिपॉजिट ब्याज दरों में ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर 1.25% तक ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों को 4.5 फीसदी से लेकर 9% सालाना के हिसाब से ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा Axis bank, canara bank, IDFC bank, इंडस्डंड बैंक, bank of india व कर्नाटक बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है