12 JANUARY YOUTH DAY PROGRAM: हल्द्वानी के गौलापार में युवा दिवस का भव्य आयोजन: रंगारंग कार्यक्रमों से होगा आगाज, नेशनल गेम्स वॉलिंटियर्स को दी जाएंगी जिम्मेदारियां
12 JANUARY YOUTH DAY PROGRAM: हल्द्वानी के गौलापार में 12 जनवरी को भव्य युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगी। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसमें खेल मंत्री रेखा आर्य विशेष रूप से शामिल होंगी। वह नेशनल गेम्स के वॉलंटियर्स को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन देंगी।
12 JANUARY YOUTH DAY PROGRAM : 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में उत्तराखंड सरकार के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024-25 का वितरण होगा, साथ ही नेशनल गेम्स के वॉलिंटियर्स को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
रंगारंग कार्यक्रमों से होगा शुभारंभ
राष्ट्रीय युवा दिवस का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। गौलापार खेल परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य और आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा महिला और पुरुषों की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमें प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट, और खेल मंत्री रेखा आर्य विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी और विभिन्न गतिविधियों की देखरेख करेंगी।
नेशनल गेम्स वॉलिंटियर्स को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारियां
कार्यक्रम में नेशनल गेम्स के लिए पंजीकृत हजारों वॉलिंटियर्स की भी भागीदारी होगी। खेल मंत्री रेखा आर्य इन वॉलिंटियर्स से संवाद करेंगी और उन्हें नेशनल गेम्स के दौरान निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देंगी। इसके साथ ही वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ग्रीन गेम्स की भावना के तहत होगा स्वच्छता अभियान
खेल मंत्री ने बताया कि ग्रीन गेम्स की भावना को ध्यान में रखते हुए खेल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से यह संदेश दिया जाएगा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्लास्टिक बोतलों से बनेगी पार्कों की बेंच
खेल मंत्री रेखा आर्य ने एक अनोखी पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नेशनल गेम्स के दौरान उपयोग की जाने वाली खाली मिनरल वॉटर बोतलों को रिसाइकिल किया जाएगा। इन बोतलों से प्लास्टिक का पुनर्चक्रण कर पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सियां और बेंच बनाई जाएंगी। इस पहल के प्रदर्शन के लिए उस संस्था को भी आमंत्रित किया गया है, जो इस प्रक्रिया को अंजाम देगी।
स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024-25 का वितरण
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024-25 का वितरण भी किया जाएगा। इस पुरस्कार से उन युवाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। पुरस्कार वितरण के दौरान युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए विशेष संदेश भी दिया जाएगा।
पढ़ें: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, सूखी ठंड से हालात गंभीर
सभी तैयारियां पूरी
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार का युवा दिवस एक नई सोच और प्रेरणा लेकर आएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV