उत्तर प्रदेशक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

UP Ghaziabad Crime News: नाती ने की नानी की हत्या, ऑनलाइन गेम की लत ने बर्बाद की जिंदगी

Grandson killed grandmother, addiction to online games ruined her life

UP Ghaziabad Crime News: साहिबाबाद इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 60 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके 20 वर्षीय नाती को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे—अभियुक्त ऑनलाइन जूपी लूडो और तीन पत्ती गेम की लत में इतना फंस चुका था कि उसने अपनी ही नानी की जान ले ली।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 28 जून 2024 को अशोक कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने उनकी माँ पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और उनके कान के कुण्डल, नाक की नथनी और मंदिर में रखे कुछ रुपये लूट लिए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की मदद से 29 जून 2024 को विनोद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम की लत के कारण कई पैसे हार चुका था और आर्थिक तंगी में था। पैसे न मिलने पर उसने गुस्से में आकर अपनी नानी हरप्यारी की हत्या कर दी।

विनोद ने कबूल किया कि घटना वाले दिन उसने नानी से पैसे मांगे थे, लेकिन नानी ने देने से इंकार कर दिया। गुस्से में आकर उसने नानी पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। बाद में उसने उनके कान के कुण्डल और मंदिर के पास रखे 2000 रुपये लेकर फरार हो गया।पुलिस ने विनोद को हिंडन पुल, गाजियाबाद-साहिबाबाद मेन रोड के किनारे से गिरफ्तार किया और उसके पास से मृतिका के एक जोड़ी सोने के कुण्डल बरामद किए। यह घटना न केवल एक पारिवारिक घटना है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे ऑनलाइन गेम की लत एक युवा को अपराध की दुनिया में धकेल सकती है। साहिबाबाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित और कुशल कार्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम अपने युवाओं को कैसे सही राह पर रखें।

Praveen Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button