नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी मामले में सुनवाई कल तक के लिए टाल दी, लेकिन इसके साथ ही वाराणसी कोर्ट में चल रही ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर हलफनामा देने के लिए समय मांगा था।
विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर इस मामले में जबाब दाखिल करने के लिए कुछ समय देने की मांग की थी। उन्होने आज इस मामले की सुनवाई न होने का गुहार लगाई थी। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता का कहना था कि ज्ञानवापी मामले में सर्वे के दौरान कई नये तथ्यों का खुलासा हुआ है और पहली सर्वे रिपोर्ट में भी कई महत्वपूर्ण सबूत मिलने की बातों का उल्लेख मिला है। इन सभी आवश्यक तथ्यों को अदालत में रिकार्ड पर लाने के लिए इस सब तथ्यों को ड्राफ्ट तैयार करने में समय लगेगा, इसलिए आज की सुनवाई को टाल दिया जाए।
और पढे़ं- प्रथम ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां, मंदिर होने के पक्के सबूत!
सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू पक्ष के वकील की इन मांगों को स्वीकार करते हुए वाराणसी कोर्ट में आज होने वाली ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पर भी रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वाराणसी कोर्ट आज इस मामले में कोई आदेश जारी न करे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए शुक्रवार को दोपहर बाद होने का समय निर्धारित किया गया है।