उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Hameerpur News: 6 करोड़ 92 लाख का हमीरपुर डिपो को मिला वर्कशॉप

Hamirpur depot got workshop worth 6 crore 92 lakh

UP Hameerpur News: हमीरपुर डिपो को बने हुए कई दशक बीत चुके हैं, लेकिन वर्कशॉप न होने से समस्याएं बनी रहती थी, जिसको लेकर रोडवेज डिपो के वर्कशॉप का निर्माण आखिरकार शुरू ही हो गया है। कार्यशाला के निर्माण को लेकर डिपो प्रशासन काफी परेशान था। कार्यशाला में बसों की मरम्मत का काम शुरू होगा। कार्यशाला के निर्माण में करीब 6 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

बता दे कि, हमीरपुर डिपो के कुछेछा में रोडवेज डिपो की कार्यशाला के निर्माण को लेकर अटकलें चल रही थीं। जिनमें अब विराम लग गया है। अब शासन की ओर से यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड कार्यदायी संस्था को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके द्वारा कुछेछा में डिपो की कार्यशाला का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

हमीरपुर डिपो एआरएम ने बताया कि इसके निर्माण में करीब 6 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च होंगे और करीब एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कार्यशाला का निर्माण होने से डिपो की बसों की मरम्मत वर्कशॉप पर होगी कुछेछा में कार्यशाला निर्माण होने के बाद रोडवेज बस स्टैंड में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। रोड पर बसों के न खड़े होने से जाम की भी समस्या खत्म हो जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button