नई दिल्ली: शाका लाका बूम-बूम में बाल कलाकार के तौर पर अपना टीवी डेब्यू करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani Wedding) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अभिनेत्री इसी साल उदयपुर में सात फेरे लेगीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। साथ ही साथ उन्होने साउथ में भी एक से बढ़कर एक मूवी की है।
इस किले से करेगीं शादी
न्यूज़ एजेंसी ‘इंडिया टीवी’ के मुताबिक, एक्ट्रेस (Hansika Motwani Wedding) दिसंबर 2022 में शादी करेगीं। हंसिका मोटवानी की शाही शादी की तैयारियां भी ज़ोरो-शोरो से शुरू हो चुकी हैं। अभिनेत्री अपने बड़े दिन के लिए एक विंटेज टच चाहती हैं, इसलिए उन्होंने जयपुर में 450 साल पुराने ‘मुंडोता किला’ और महल को चुना है।
रिपोर्टस के मुताबिक, अभिनेत्री (Hansika Motwani Wedding)की शादी की डेट के बारे में अभी कोई भी खुलासा नही हुआ है लेकिन उनके शादी के वेन्यू पर तैयारी हो रही है। महल के एक सूत्र ने खुलासा किया कि होटल के कमरों को तैयार किया जा रहा है और कर्मचारी दिसंबर में हंसिका की शादी की मेजबानी के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। अभिनेत्री का ये खास दिन उनको जीवन भर याद रहे इसलिए उनकी शादी की तैयारियां भी बहुत खास तरीके से की जा रही है।
इन फिल्म में कर चुकी है काम
बता दें, हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी। इसके बाद उन्होनें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘सोन परी’ जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया था। उन्होनें ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसके बाद वह ‘आप का सुरूर’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आईं। फिर उन्होंने साउथ का रुख किया और जल्द ही वह दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय चेहरों में शुमार हो गईं थीं।