नई दिल्ली: अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट से जमानत मिल गयी। नवनीत राणा की तबीयत खराब होने से आज ही भायखला जेल से जेजे अस्पताल में भर्ती कराया था।
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 23 अप्रैल से अलग-अलग जेलों में बंद थे। राणा दंपत्ति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद मुंबई पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ राजद्रोह जैसी गंभीर धारा और अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज किये थे। राणा दंपत्ति को उनके घर से मातोश्री जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तब से ये न्यायिक हिरासत में थे।
और पढ़े- जेल में बंद सांसद नवनीत राणा की तबीयत बिगड़ी, भायखला जेल से जेजे अस्पताल शिफ्ट
सांसद नवनीत राणा की दो मई से तबीयत खराब है। राणा के अधिवक्ता रिजवान मर्चंट ने मुंबई सेशन अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन उनके मुवक्किल को किसी तरह की कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। अदालत ने जमानत अर्जी पर निर्णय फैसला सुरक्षित रखा था। अदालत ने आज दोनों की जमानत स्वीकार कर ली है।