Sliderउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Hathras Stampede: ना बैरिकेडिंग थी और ना ही एंबुलेंस… हाथरस कांड में हुई लापरवाहियों की लिस्ट आई सामने

Hathras Stampede: There was neither barricading nor ambulance… List of negligence in Hathras incident revealed

Hathras Stampede: हाथरस हादसे ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। लोग जहां बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे वहां से लोगों का लाश वापस आता दिखा। इस घटना में 122 लोगों की मौत हो गई है और यह अकड़ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस समागम का आयोजन नारायण साकार हरि नाम के बाबा ने कराया था जिसके बाद वह गायब है। सब के मन यहीं सवाल चल रहा है कि इस कांड का आरोपी कौन है? और उसे कब सजा होगी?

बता दें कि समागम में 80 हजार लोगों का आने का अनुमान लगाया गया था लेकिन इस समागम में तीन गुना ज्यादा लोग दरबार में पहुंचे। दरअसल इस समागम में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे बाबा का दर्शन करना चाहते थे जिस वजह से वहां की सारी व्यवस्था बिगड़ गई और यह दुर्घटना हो गया। इस पूरी घटना के बाद लापरवाही की एक बड़ी लिस्ट सामने आई है तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी लापरवाही थी जिस वजह से यह घटना हुआ।

  1. दरअसल इस समागम में आने और जाने के लिए कोई भी एक स्पेशल पॉइंट नहीं बनाया गया था जिस वजह से लोग जहां से रास्ता मिल रहा था वहीं से आ और जा रहे थे।

2.यहां इमरजेंसी रास्ता भी नहीं बनाया गया था जिससे कोई आपातकाल स्थिति में वहां से जा सके।

  1. 80 हजार लोगों के बीच में ठीक से मेडिकल टीम भी नहीं थी, मेडिकल टीम थी या नहीं इसकी भी जांच हो रही है एक जो एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।
  2. इतनी बड़ी समागम में लगभग 5 एंबुलेंस होनी चाहिए था जो वहां पर मौजूद नहीं थी।
  3. गर्मी के समय भीड़ को देखते हुए ना पंखे की व्यवस्था सही की गई थी।
  4. सबसे बड़ी लापरवाही तो प्रशासन की तरफ से नजर आ रही है क्योंकि वहां पर फोर्स ना के बराबर थी।
  5. गर्मी में खाने पीने का भी उचित इंतजाम नहीं किया गया था।
  6. जिस रास्ते से बाबा का काफिला गुजरने वाला था वहां भी ब्रैकेटिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी जिससे लोग एक दूसरे पर चढ़ रहे थे। इसी के साथ पूरे मैदान को समतल नहीं किया गया था जिसे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।
  7. बाबा अपनी सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष गार्ड को हमेशा साथ रखते हैं और उनकी सुरक्षा कर्मचारियों की टीम को एक नाम भी दिया गया है जो है नारायणी सेना और यह सेवा बाबा जहां जाते हैं वहां उनके साथ ही रहती है लेकिन भक्तों के लिए किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था और गार्ड नहीं रखे गए थे।
Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button