नई दिल्ली: राखी सावंत हमेशा किसी न किसी वजह या अलग- अलग तरह के कारनामे करके सुर्खियों में बनी होती है. लेकिन इन दिनों अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में है. आजकल राखी आदिल खान को डेट करने को लेकर सुर्खियों में है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. दोनों हाल ही में अभी दुबई ट्रिप पर गए थे.
दरअसल, राखी आदिल खान दुर्रानी के साथ बहुत खुश है. लेकिन उनके परिवार उनके इस रिश्ते से खुश नहीं है. कुछ दिन पहले राखी ब्वॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. उन्होंने बताया कि वह आदिल के साथ दुबई जा रही है. राखी ने ये भी कहा कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनके नाम पर दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है.
बता दें कि राखी ‘बिग बॉस 15’ से बाहर आने के बाद से ही खबरों में छाई हुई है. बिग बॉस शो में लोगों को अपने पति रितेश से पहचान करवाया था. उसके बाद कुछ दिन बाद उनसे अलग होने का ऐलान भी कर दिया था. लेकिन अब फिर से वो आदिल खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर पब्लिशिटी ले रही है.
यहां पढे़ं- पंजाब की कैटरीना हुई अपसेट, क्या अब नहीं करेंगी सलमान की फिल्म में काम?
एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने एक दूसरे से खूब तारीफ की. राखी ने आदिल के बारे में बताते हुए कहती है कि आदिल ने दुबई में मेरे नाम पर खरीदा है साथ ही बीएमडब्ल्यू कार भी गिफ्ट की. लेकिन सच बोलूं तो मुझे सिर्फ आदिल का साथ चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वो हमारे रिश्ते को लेकर बहुत लॉयल नहीं तो कौन इतनी जल्दी अपने परिवार से मिलवाता है.
इंटरव्यू में आदिल से पूछा गया कि वो राखी में क्या बदलाव चाहते है, इसके उत्तर में आदिल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राखी ऐसे कपड़े पहने जो कम ग्लैमरस और ज्यादा बॉडी कवर वाली हो औऱ उन्होंने ये भी कहा कि वे राखी के साथ मिलकर मुबंई में एक डांस एकेडमी खोलना चाहते है.