रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के जनपद के केदारनाथ में मंगलवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में पायलट सहित 7 लोगों की मौत की खबर है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे की खबर मिलते ही राहत व बचाव टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया था।
आर्यन कंपनी का निजी हेलिकॉप्टर का पायलट छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम आ रहा था। जब यह निजी हेलीकाप्टर केदारनाथ धाम से दो किलो मीटर की दूरी पर था। तभी गरुड़चट्टी के पास से खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया।
यह भी पढेंः NIA RAID: खुर्जा में अंतर्राष्ट्रीय हथियार सप्लायर कुर्बान के ठिकाने पर एनआईए की छापेमारी
हेलिकॉप्टर के क्रैश होते ही इसमें आग लग गयी। हेलिकॉप्टर के क्रैश होते ही वह कई टुकड़ों में बिखर गया। परिणामस्वरुप इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पायलटअनिल सिंह, पूर्वा, उर्वी, कृति, सुजाता, प्रेम कुमार व काला के रुप में हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हेलिकॉप्टर हादसे पर भारी दुख जताया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिया। राज्य आपदा प्रबंध दल के सदस्य राहत व बचाव कार्य में लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं। पूरे मामले की तकनीकी टीम के साथ हादसे के कारणों की जांच करेगी।