Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राजभवन जाकर ली शपथ

Hemant Soren again became the Chief Minister of Jharkhand, took oath by going to Raj Bhavan

Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। हाल ही में जेल से रिहा हुए हेमंत सोरेन (Hemant Soren ) ने फिर से राज्य की कमान संभाल ली है, जिसके बाद राजनीतिक गहमागहमी और बढ़ गई है। हेमंत सोरेन अपने पिता और झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के साथ गुरुवार को राजभवन पहुंचे और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

आपको बता दें एक दिन पहले ही हेमंत को विधायक दल का नेता चुना गया था। हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। चंपई ने बुधवार को CM पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद हेमंत को JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना। इसके बाद बुधवार को हेमंत ने राज्यपाल से मुलाक़ात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

28 जून को हुए थे रिहा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को भूमि धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी और 28 जून को उन्हें रिहा कर दिया गया था। 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में ले लिया था। उन्होंने कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था।

बढती जा रही सोरेन की मुश्किलें

जेल से रिहा होने के बाद भी हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। हेमंत सोरेन को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) निकट भविष्य में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में चुनौती देगा। आपको बता दें कि यह फैसला 28 जून को उच्च न्यायालय (high Court ) के न्यायमूर्ति रोंगन मुखोपाध्याय (Justice Rongan Mukhopadhyay ) की एकल पीठ ने सुनाया था।

आपको बता दें झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। वहीं, राज्य मंत्रिमंडल में अभी 10 मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव (loksabha election) के बाद राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 45 रह गई है। जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 और आरजेडी के 1 विधायक हैं। जामा विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर आम चुनाव लड़ने के लिए अपना नाम वापस ले लिया, जबकि जेएमएम के 2 विधायक नलिन सोरेन और जोबा माझी लोकसभा के लिए चुने गए। सोरेन की पार्टी से 2 और विधायकों- बिशुनपुर के चमरा लिंडा और बोरियो के लोबिन हेम्ब्रोम बाहर हो गए हैं ।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button