Hera Pheri 3 Update: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिल्म में फिर होगी राजू भैय्या की वापसी
खबर थी कि राजू भैय्या उर्फ अक्षय कुमार इस पार्ट (Hera Pheri 3 Update) में नही दिखेगें और उनकी जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ले सकते हैं। मगर अब फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है जिसे जानकर दर्शक बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली: अगर फिल्मों में दोस्ती और फेमस जोड़ी की बात हो तो सबके ज़हन में राजू, श्याम और बाबूराव यानि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी ही ऊपर आती है। फिल्म हेरा-फेरी (Hera Pheri 3 Update) के पहले और दूसरे पार्ट में जिस तरह से इन जोड़ियो ने जिस तरह से हंसाया है, दर्शक आगे भी इन्हे ही साथ देखना चाहते हैं। हेरा फेरी अपने तीसरे पार्ट को लकर कई दिन से सुर्खियों में बनी हुई थी। खबर थी कि राजू भैय्या उर्फ अक्षय कुमार इस पार्ट (Hera Pheri 3 Update) में नही दिखेगें और उनकी जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ले सकते हैं। मगर अब फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है जिसे जानकर दर्शक बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
वापस आ सकते हैं अक्षय कुमार
कुछ समय से लेकर फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri 3 Update) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चर्चा में बने हुए थें। खबर थी कि अक्षय फिल्म के आने वाले पार्ट में नज़र नही आएगें क्योकि उन्हे इस बार के फिल्म के स्क्रिप्ट से दिक्कत थी और एक इंटरव्यू में अभिनेता ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वो अगले पार्ट में नही रहेगें। इसके बाद से ही फैंस ने #NoAkshayNoHeraPheri नाम से अभियान शुरु कर दिया था। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि फ़िरोज़ नाडियाडवाला अब अक्षय कुमार से बात कर रहे हैं और उन्हे मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अर्चना पूरन सिंह को है ये खतरा, इस अदाकारा को मानती हैं जज की कुर्सी की दावेदार
फैंस की मेहनत रंग लाई
फैंस के अभियान और उनकी मांग रंग लाई है जिसके बाद से अक्षय कुमार को वापस लाने की कवायतें शुरु हो गई हैं। पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नाडियावाला ने फिल्म के फ्रेंचाइज़ी में वापस आने के लिए उनसे बात करनी शुरु कर दी है। बीते कुछ दिनो में वो कई बार अभिनेता से मिल चुके हैं। बता दें कार्तिक आर्यन के साथ सबकुछ फाइनल हो चुका था लेकिन एक बार फिर से फिल्म को लेकर सारी चीज़े नए सिरे से शुरू हो रही हैं। राजू भैय्या के कैरेक्टर और फैंस की डिमांड ने आखिरकार अभिनेता को वापस लाने पर मजबूर कर दिया।