एटा। थाना रिजोर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चपरई के पास कांवड़ लेकर अपने गांव जा रहे दो बाइक्स सवार चार कावड़ियों को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने रौंदा दिया, जिससे एक कांवडिये का मौके पर ही मौत हो गयी और तीन कांवडियें घायल हो गये। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है, जबकि मृतक कांवड़िये का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
ये भी पढ़े- श्रावण के तीसरे सोमवार को काशी में उमड़ा भक्तों का भारी सैलाब, बम-बम के नारे से गूंजा उठा काशी
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के शिकार चारों कावड़िए कासगंज के लहरा गंगा जी से कावड़ लेकर दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर फिरोजाबाद के बटेश्वर धाम जा रहे थे कि यहां थाना रिजोर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चपरई के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कावड़ियों के साथ हुए हादसे की खबर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया। मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक ने 2 काबड़ियों की हालत गंभीर देखते हायर सेंटर, आगरा के लिए रेफर किया है, जबकि चौथे कांवडिये रमन को हल्की चोट आने से वह होश हवास में है।