ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Accident: तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, चालक ने कूदकर बचायी जान !

Accident: जनपद की तहसील लोनी में मंगलवार को एक तेज रफ्तार सैंट्रो कार का Accident हो गया, कार सड़क किनारे नाले में जा गिरी. लोगों ने पानी में डूबी कार को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से कार को बाहर निकलवाया. कार में किसी व्यक्ति न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.

यह पूरा मामला थाना लोनी बॉर्डर के लालबाग चौकी क्षेत्र का है, जहां मंगलवार सुबह सड़क पर जा रहे लोगों का ध्यान सड़क किनारे बहने वाले एक नाले के पानी में डूबी कार की छत नजर आयी. इससे कार में लोगों के अंदर बैठे होने का शक जताते हुए कोई बड़ा हादसा (Accident) होने की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

नाले में गिरी कार को निकलवाते पुलिसकर्मी

सड़क किनारे नाले में सेंट्रो कार डूबे होने की खबर की सूचना पाकर क्रेन लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. लोनी पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को नाले से बाहर निकाला और उसमें कोई व्यक्ति नहीं मिली. पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसके मालिक का पता निकाला.

यह भी पढेंः Ghaziabad के डॉक्टर को विदेशी नंबर से मिली सर तन से जुदा करने की धमकी

पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद बताया कि कार को आलम नाम का युवक चला रहा था. उसका कहना है कि गाड़ी कुछ तेज थी कि अचानक गाड़ी के सामने उसे एक स्कूटी आते हुए दिखायी दी, इससे वह घबरा गया और स्कूटी बचाते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले की तरफ घूम गई. कार के नाले में गिरने का आभास होते ही कार चला रहा युवक चलती कार से कूद गया.

पुलिस का दावा है कि युवक आलम सुरक्षित है, उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है. हादसे के बाद वह काफी डर गया था और जिसके चलते वह कार नाले में डूबने पर उसे छोड़कर मौके से भाग गया था. पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इस हादसे के पीछे कुछ और मंशा तो नहीं थी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button