HMPV Virus In India: जम्मू-कश्मीर में HMPV से निपटने के लिए GMC ने कसी कमर, तैयार किया आइसोलेशन वार्ड
जम्मू-कश्मीर का स्वास्थ्य विभाग HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस) वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर सतर्क हो गया है। भारत में बच्चों में इस वायरस के सात मामले सामने आने के बाद, जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल में एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। अभी तक यह वायरस बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में पाया गया है।
HMPV Virus In India: जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जीएमसी कठुआ में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस से निपटने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड जहां तैयार हो गया है वहीं ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट भी जांचे जा रहे हैं। गुरूवार को इसके लिए जीएमसी कठुआ में मॉक डि्रल भी रखी गई है।
पढ़ें : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर सांसद इकरा हसन का बड़ा बयान
बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में अब तक दो-दो मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में एक मामला सामने आया है। देशभर में एचएमपीवी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर ने सतर्कता बढ़ा दी है। संक्रमण के शुरुआती लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार हो सकते हैं, जो समय पर इलाज न मिलने पर गंभीर श्वसन संबंधी समस्याओं में बदल सकते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से आग्रह किया है कि यदि कोई भी लक्षण दिखाई देने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विभिन्न जिलों के साथ की गई बैठकों में तैयारियों को जांचने के भी निर्देश दिए हैं। जिसके बाद GMC कठुआ में बुधवार को तैयारियां शुरू कर दी गईं। GMC प्रशासन की ओर से खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरने का आर्डर दे दिया गया है। बुधवार को आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जांच की गई। इसके अलावा गुरुवार को स्थापित की गई छह ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बुरी खबर, चुनाव पर पड़ेगा HMPV वायरस का असर
GMC कठुआ के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र अत्री ने बताया कि GMC कठुआ में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है। वार्ड में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में अब तक HMPV वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि अगले 3 से 4 दिन के अंदर प्रदेश में इस वायरस को लेकर जांच भी शुरू कर दी जाएगी। कहा कि लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या है HMPV वायरस?
Human Metapneumovirus (HMPV) एक मौसमी वायरस है, ये मुख्य रूप से रेसपिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सर्दी और फ्लू जैसे होते हैं। यह वायरस हाल ही में पूरे चीन में तेज़ी से फैला है और अब भारत में भी इसके मामले दर्ज किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि युवा और बुज़ुर्ग एचएमपीवी संक्रमण से ख़ास तौर पर प्रभावित होते हैं। एचएमपीवी वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अधिक प्रभावित करता है. जिन लोगों को अस्थमा, मधुमेह, या हृदय रोग जैसी पुरानी बीमारियां हैं, उनके लिए यह वायरस अधिक जोखिमभरा हो सकता है।कमजोर इम्युनिटी के कारण यह वायरस तेजी से रेसपिरेटरी सिस्टम (Respiratory System) पर हमला करता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV