ट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहररोजी-रोटी

Honda Shine 100cc: होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल ये बाइक देगी हीरो स्प्लेंडर को टक्कर

Honda Shine 100cc: ग्राहकों के लिए एक बडी खुशखबरी आई है होंडा ने एक नई 100cc मोटरसाइकिल पेश की है. आइए आपको बता दे की होंडा नें नई मोटरसाइकिल की इंडिया में ग्राहकों के लिए क्या कीमत रखी है।

मोटरसाइकिल एंड स्कूटर बनाने वाली कंपनी होंडा नें इंडिया के मार्केट मे ग्राहकों के लिए नई Commuter Bike पेश की है होंडा की बनाई इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल का नाम होंडा शाइन 100 है इस होंडा शाइन 100 नाम की इस बाइक को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) में लॉन्च किया गया है. आपको बता दे की आज यानि 16 मार्च से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी. नई होंडा शाइन 100 को आप छह अलग अलग कलर में खरीद सकते है होंडा शाइन 100 का डिजाइन हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देगी, जिसकी कीमत करीब 72,000 रुपये है.

Read: Latest News and Updates at News Watch India

बता दें कि मार्केट में ये बाइक जिसको टक्कर देगीं , उस हीरो स्प्लेंडर (hero splender) का इंजन 8PS पावर और 8.05Nm टार्क जनरेट करता है जबकि 65 km/l से अधिक का माइलेज देता है. नई होंडा बाइक(honda bike) की टर्निंग रेडियस 1.9m है और सीट की ऊंचाई 786mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस( ground clearance)और व्हीलबेस(wheelbase ) क्रमशः 168mm और 1245mm है. इसमें 677mm लंबी सीट है. डिजाइन के मामले में नई होंडा शाइन 100,(Honda shine 100) शाइन 125सीसी (shine 125 cc)जैसी दिखती है. बाइक में हैलोजन लाइटिंग सिस्टम, एल्युमिनियम ग्रैब रेल,स्लीक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, अलग तरह से डिजाइन्ड मफलर और टेललैंप दिया गया है. यह डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर( Dual Pod Instrument Cluster)के साथ आती है. कंपनी की ओर से honda shine 100 के साथ 6 साल का वारंटी पैक दिया जा रहा है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button