नोएडा पुलिस का माननीय चेहरा परिजन बच्चा पाकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का आभार व्यक्त किया।
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अस्पताल से 25 मई को अगवा हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे की बरामदगी में पुलिस की 8 टीमें लगाई गई थी। पुलिस ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली इशरत बीते 25 मई को सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी (ESIC) अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। उन्होंने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। सुबह के समय एक महिला उनके बच्चे को अगवा करके अस्पताल से ले गई।
भंगेल गांव से बच्चा चोरनी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 8 टीमें जांच के लिए लगाई गई थी। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा खराब चल रहे थे, जिसकी वजह से पुलिस को जांच में काफी परेशानी हुई। गहन विवेचना के बाद देर रात को पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाली रानी को भंगेल गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसको परिजनों और अस्पताल को सौंप दिया है। बच्चे का डॉक्टरी परीक्षण किया जा रहा है। अगवा बच्चे को पाकर उसकी मां और परिजन खुशी से रो पड़े