UP Sambhal Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर को प्रशासन ने खोल दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण की सूचना मिलने पर जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो इस प्राचीन मंदिर का पता चला। पुलिसकर्मियों ने मंदिर की सफाई की। मंदिर में शिवलिंग के अलावा हनुमान जी की मूर्ति मिली है। इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं मिला है, जिसकी खुदाई में तीन अन्य मूर्तियां मिली हैं।
ये है संभल के खग्गू सराय इलाके में कार्तिक शंकर मंदिर। ये मंदिर करीब 300 साल पुराना बताया जाता है। ये इलाका पहले हिंदू बहुल था। 82 साल के विष्णु शरण रस्तोगी उस दौर को याद करते हुए कहते हैं कि कार्तिक शंकर मंदिर यहां के हिंदुओं की आस्था का केंद्र था। लेकिन 1978 के दंगों के बाद हिंदू परिवार ने यहां पूजा करना बंद कर दिया।
पढ़े : बिजनौर में राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन(रजि)कार्यालय का हुआ उदघाटन
हिंदू क्यों पलायन कर गए?
विष्णु शरण रस्तोगी (82 साल) ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने ये मंदिर बनवाया था। इसके पास एक पीपल का पेड़ था और एक कुआं भी था। सुबह-शाम लोग मंदिर में आते थे और कुएं के पास कीर्तन होता था। 1978 में यहां दंगा हुआ और हिंदू यहां से पलायन कर गए। चारों तरफ मुस्लिम आबादी थी, इसलिए डर के कारण वो वहां से चले गए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि इस इलाके में 40 से 42 हिंदू परिवार रहते हैं और थोड़ी दूरी पर मुस्लिम परिवार रहते हैं। सभी में भाईचारा बहुत था। सभी धार्मिक अनुष्ठान मंदिर में ही किए जाते थे। 2005 में हमारे परिवार का आखिरी मकान भी यहीं बिक गया था।
मंदिर के चारों ओर 4 फीट का परिक्रमा पथ था
विष्णु शरण के अनुसार, मंदिर में पूजा-आरती करने वाला कोई नहीं बचा। हमने अपने मकान भी मुस्लिम परिवार को बेच दिए थे। लोगों ने मंदिर के ऊपर छज्जे बना लिए थे। मंदिर के चारों ओर 4 फीट का परिक्रमा पथ था, लेकिन सामने के हिस्से को छोड़कर बाकी तीनों तरफ से अतिक्रमण हो गया था।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मंदिर पर लगा ताला हमारे परिवार का था। लेकिन, उसे कभी खोला नहीं गया और न ही वहां कोई पूजा-अर्चना की गई। मैंने 40 साल पहले मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पुजारी की व्यवस्था की थी, लेकिन पुजारी की हिम्मत नहीं हुई कि वह वहां जाए। वह दो-तीन दिन वहां गया, लेकिन उसके बाद उसने वहां जाने से मना कर दिया। विष्णु शरण ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने कुएं को बंद कर दिया और उस पर वाहन पार्क करने के लिए रैंप बना दिया। मंदिर के लिए जमीन हमारे परिवार ने दी थी और यह करीब 300 साल पुराना होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV