क्राइमन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Crime News: अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था पति, रास्ते से हटाने के लिए बनाया यें खतरनाक प्लान

Husband was becoming a hindrance in illegal relationship, made this dangerous plan to remove him from the way

Crime News: 26 जुलाई को अमृतसर के गोपाल नगर निवासी प्रिंस चौहान की मौत हो गई। परिवार द्वारा संदेह जताए जाने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने पर पता चला कि मौत का कारण जहर था। वहीं पति की माैत के बाद प्रिंस की पत्नी भी घर से फरार हो गई थी। 

प्रिंस चौहान गोपाल नगर का रहने वाला था जिसकी करीब ढाई महीने पहले अमृतसर में हत्या कर दी गई थी। उसकी मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रिंस की पत्नी ने ही उसकी हत्या की थी, साथ ही उसके प्रेमी और उसके दो भाइयों ने भी उसकी हत्या की थी।

चारों ने अपनी योजना के अनुसार प्रिंस और उसकी माँ को ज़हरीला भोजन खिला दिया। जहाँ उसकी माँ को तुरंत चिकित्सा सहायता मिलने से बचा लिया गया, वहीं प्रिंस की मृत्यु हो गई। चौथा अपराधी वरुण मेहरा अभी भी फरार है, जबकि पुलिस ने प्रिंस की पत्नी नवदीप कौर निंदी और उसके दो भाइयों नवमनसिमरन सिंह और जतिंदर सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि नवदीप ने अवैध संबंधों के चक्कर में वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी विजय अमल सिंह के अनुसार, प्रिंस चौहान की 26 जुलाई को अचानक मौत हो गई थी। परिजनों ने ने इस पर शक जताया थापोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस की मौत की वजह जहर थी। पुलिस ने इसी आधार पर जांच शुरू की।

ज्योतिष शास्त्र सीखने के दौर बने थे संबंध

पुलिस को प्रिंस की पत्नी नवदीप कौर पर शक था, क्योंकि वह उसकी हत्या के बाद घर से भाग गई थी। लुधियाना में छापेमारी के बाद उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह एक बार पंडित वरुण के पास ज्योतिष का अध्ययन करने गई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका अवैध संबंध कायम हो गए। वरुण उनसे मिलने आने लगा। प्रिंस की मां को उनकी अंतरंगता पर शक होने लगा। घर में धीरे-धीरे झगड़े बढ़ने लगे।

पति और सास को रास्ते से हटाने की बनाई योजना

इस दौरान उसने प्रिंस और उसकी मां की हत्या करने की योजना बनाई थी और वह चाहती थी कि उसका प्रेमी और भाई उसकी मदद करें। उसने जहर का ऑर्डर दिया और उसे उनके खाने में मिलाना शुरू कर दिया। प्रिंस की मां की तबीयत भी खराब होने लगी और एक दिन प्रिंस की अप्रत्याशित रूप से मौत हो गई। उसकी मां इसलिए बच गई क्योंकि उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल गई। डीसीपी का दावा है कि आरोपियों को रिमांड पर रखा गया है। चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button