उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Bijnor News: पति का शस्त्र लाइसेंस निरस्त्र पत्नी ने दिया त्यागपत्र

Up Bijnor News: Husband's arms license was disarmed, wife resigned



Up Bijnor News: जिला पंचायत क्षेत्र से जनता ने जिला पंचायत सदस्य चुना था।वार्ड नंबर 35 से जिला पंचायत सदस्य जेबा अनवर ने अपने पति का शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने से आहत होकर पद से इस्तीफा दे दिया है। यह सारा मामला उस वख्त सामने आया जब जिलाधिकारी ने लगभग दस दिन पहले उनके पति का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया था। जबकि जिला पंचायत सदस्य जेबा अनवर ने इस्तीफा देने का कारण बताया कि क्षेत्र की जनता की तमाम समस्याएं हैं. उनको पूरा कराने में वह नाकाम साबित हुई है।इसी बात बात को लेकर इस्तीफा दे रही है।


नूरपुर इलाके के गांव फजलपुर ढाकी निवासी जेबा अनवर के पति अनवर हुसैन जिला पंचायत दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को अपनी पत्नी का इस्तीफा सौंप दिया।

त्यागपत्र में जेबा अनवर ने कहा,कि मैं ग्राम फजलपुर ढाकी की निवासी हूं,वार्ड नंबर 35 से जिला पंचायत सदस्य हूं।मुझे जनता के काम करने में कठिनाई हो रही है, इसलिए मैं स्वेच्छा से इस्तीफा दे रही हूं। इस्तीफा सौंपने के बाद जेबा अनवर के पति अनवर हुसैन ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र काफी बड़ा है,हमारे क्षेत्र में 35 से 40 हजार वोटर हैं,हम उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।हमारी सभी कोशिशें प्रशासन की चौखट पर जाकर दम तोड़ देती है। उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन हमारा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है,फिर भी हमारा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को पत्नी का इस्तीफा सौप दिया है।वहीं अपर मुख्य अधिकारी ने इस पर निर्णय लेने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजने की बात कही है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button