PM Modi in Gujarat: मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं… क्यों कहा पीएम मोदी ने नवसारी की सभा में ऐसा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान नवसारी में लखपति दीदियों से मुलाकात की और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं के आशीर्वाद को अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया, पीएम ने कहा कि वे सबसे अमीर लोग हैं। महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिर्फ महिला पुलिस कर्मियों ने संभाली, जो देश में पहली बार हुआ।
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। यहां उन्होंने नवसारी में लखपति बहनों से बातचीत की। नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेरे जीवन में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान विकसित भारत की ओर पहला कदम है। पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले वे हेलीपैड से खुली जीप में करीब 700 मीटर का रोड शो कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। यही वजह है कि सुरक्षा कवच के रूप में सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया गया है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है।
पढ़े : गिर का जंगल कैसे बना एशियाई शेरों का गढ़? कभी शिकार के लिए मशहूर था यह जंगल, पीएम मोदी ने किया दौरा
मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के दिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। जब मैं कहूंगा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। आज पूरी ट्रोल आर्मी मैदान में आ जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं।
मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद लगातार बढ़ रहा है, इसीलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आज का दिन महिलाओं को समर्पित है- पीएम
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज महिला दिवस है, मेरी मातृभूमि गुजरात और इस विशेष दिन पर इतनी बड़ी संख्या में माताओं, बहनों और बेटियों की उपस्थिति… मैं आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मातृशक्ति को शीश झुकाकर नमन करता हूं।
पीएम ने कहा कि आज यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री दो योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। कई योजनाओं का पैसा भी सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए भी मैं आप सभी को बधाई देता हूं। आज का दिन महिलाओं को समर्पित है।
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत महिला नेतृत्व वाले विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनका सम्मान बढ़ाया है। हमने करोड़ों महिलाओं के खाते खुलवाकर उन्हें बैंकिंग से जोड़ा है। हमने उन्हें उज्ज्वला सिलेंडर देकर धुएं जैसी समस्याओं से बचाया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आज समाज के स्तर पर, सरकार के स्तर पर, बड़े संस्थानों में महिलाओं को पहले से कहीं अधिक तरजीह दी जा रही है। चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र, न्यायपालिका हो या पुलिस… देश के हर क्षेत्र, हर आयाम में महिलाओं का परचम लहरा रहा है।
महिला सशक्तिकरण में ही देश की आत्मा बसती है: मोदी
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि गांधी जी कहते थे कि देश की आत्मा ग्रामीण भारत में बसती है। आज मैं इसमें एक लाइन और जोड़ता हूं कि ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में बसती है। इसीलिए हमारी सरकार ने महिला अधिकारों और महिलाओं के लिए नए अवसरों को बहुत प्राथमिकता दी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV