नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट की महाजंग का आगाज हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया में आज (16 अक्टूबर) से आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर (ICC T20 WC) पहले गेंदबाजी चुनी. नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नामीबिया का पहला विकेट सिर्फ 6 रन पर गिर गया.
दोनों ओपनर जल्दी आउट हुए
पहले बल्लेबाजी कर रही नामीबिया की शुरुआत (ICC T20 WC) अच्छी नहीं रही. नामीबिया का पहला विकेट सिर्फ 6 रन पर गिर गया. माइकल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं 16 रन के कुल स्कोर पर नामीबिया का दूसरा विकेट भी गिर गया. दीवान ला कॉक सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
नामीबिया का टॉप आर्डर बुरी तरह फेल
श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने नामीबिया (ICC T20 WC) का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल साबित हुआ है. नामीबिया के 5 बल्लेबाज 91 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं. श्रीलंकाई गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए, वो कम है. नामीबिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका.
श्रीलंका का हौंसला काफी बुलंद
श्रीलंका टीम का हौंसला काफी बुलंद है. एशिया कप जीतकर टीम वर्ल्ड कप खेलने पहुंची है. इससे खिलाड़ियों का विश्वास काफी बढ़ा हुआ है. श्रीलंका के पास एक से बढ़कर एक टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. टीम के पास टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ काफी अच्छे ऑलराउंडर भी हैं. मुश्किल हालात में भी खिलाड़ी अपना हौंसला नहीं खोते हैं और किसी भी पल मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. यही कारण है कि श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जो 3 बार फाइनल खेल चुकी है.
अगर वर्ल्ड कप के मैच में बारिश आ जाए, या कोई मैच टाई हो जाए तब क्या होगा? आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग नियम बनाए है, जिनके अनुसार चीजें आगे बढ़ेंगी. पहले क्वालिफाइंग राउंड और उसके बाद सुपर-12 स्टेज में प्वाइंट सिस्टम के अनुसार टीमें अपने मिशन में आगे बढ़ेंगी.
दोनों टीमें
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान) , वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना.
नमीबिया: स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान) , जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो.