POST OFFICE में बंपर Vacancy 10वीं पास अभी करें अप्लाई, government Job, जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस (post office) विभाग में बंपर वैकेंसी (Vacancy) निकली हैं. सभी सर्किल को मिलाकर सबसे अधिक 40,889 GDS की भर्ती होनी है. इन वेकेंसियों में से सबसे ज्यादा 7 हजार 987 वेकेंसी उत्तर प्रदेश (UP) स्टेट के लिए है. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा 3,167 रिक्तियां तमिलनाडु, 3 हजार 036 कर्नाटक और 2 हजार 480 आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए हैं.
10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए डाक विभाग (postal department ) बंपर वैकेंसी (Vacancy) निकली हैं. 40000 से ज्यादा ग्रामीण डाक विभाग के लिये ये भर्ती की जानी है.डिपार्टमेंट ने अधिसूचना जारी कर देश भर के कई राज्यों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर एवं डाक सेवक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसमें अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के अधार पर किया जाएगा. जो 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर तैयार होगी. इसमें यूपी (up), बिहार (Bihar), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (rajsthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat) समेत देश के कई स्टेट शामिल हैं. कुल 40 हजार 889 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है.
40,889 जीडीएस की होनी है भर्ती
पोस्ट ऑफिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकली हैं. सभी सर्किल को मिलाकर सबसे अधिक 40,889 GDS की भर्ती होनी है. इन वेकेंसियों में से सबसे ज्यादा 7 हजार 987 वेकेंसी उत्तर प्रदेश (UP) स्टेट के लिए है. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा 3,167 रिक्तियां तमिलनाडु, 3 हजार 036 कर्नाटक और 2 हजार 480 आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए हैं.
यहां करें आवेदन
इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार सरकारी वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध वाले ऑनलाइन (online) अप्लीकेशन फॉर्म (application form) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदक उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट करें . इसके बाद, उम्मीदवारों को 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन का मौका विभाग की और से दिया जाएगा.
ये होंगे मापदंड..
पोस्ट ऑफिस ग्रामीण (Rural) डाक सेवक भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिये. उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की अंतिम तारीख को 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ज्यादातर आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया इस प्रकार से होगी
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. जो 10वीं में नंबरो के आधार पर तैयार होगी। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल पर शेयर की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम होगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलावा भेजा जाएगा.
इतना मिलेगा वेतन
Branch Post master – 12000-29380/
Assistant Post master – 10000-24470/
Post Service – 10000-24470/
आवेदन शुल्क
जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग – 0/
सभी वर्ग की महिला – 0/
ये होगी आयु सीमा
उम्मीदवार की कम से कम आयु – 18 साल
उम्मीदवार की अधिकतम आयु – 40 साल
ये होगी आयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (एससी / एसटी) – 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) – 3 साल
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – कोई छूट नहीं
विकलांग व्यक्ति (PwD) – 10 साल
विकलांग व्यक्ति (PWD) + ओबीसी – 13 साल
विकलांग व्यक्ति (PWD) + एससी/एसटी – 15 साल