खेत-खलिहानन्यूज़बड़ी खबरमध्य प्रदेशरोजी-रोटी

किसानों के लिए खुशखबरी! जानिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर क्या हुआ नया बदलाव?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं कृषि में निवेश के लिए आवश्यक पूंजी उपलब्ध कराने के लिए, सरकार की तरफ से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद कराई जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से देश के हर पात्र किसान परिवार को हर साल 6000 रुपये 3 किस्तों में दिए जाते हैं। लेकिन अब कई राज्य सरकारों की तरफ से किसानों को आर्थिक मदद देने की योजनाएं शुरू की गई हैं।

Read: बागवानी फसलों के लिए सरकार की सौगत, 50 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के किसानों को सीएम किसान कल्याण योजना के तहत अभी तक 4000 रुपये हर साल दिये जाते हैं। जिसमें सरकार ने अब 2000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे अब मध्य प्रदेश के किसानों को प्रति वर्ष इस योजना के तहत 6000 रुपये 3 किस्तों में दिये जाएंगे। इसका मतलब यह है की राज्य के एक किसान परिवार को अब हर साल 12000 रुपये मिलेंगे।

किसान कल्याण योजना के तहत मिलेंगे 6000 रुपये

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6000 रुपये देने की स्वीकृति दे दी गई है। जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ पाने वाले किसानों को अब हर साल 12000 रुपये मिलेंगे। किसानों को यह किस्त इस साल से ही मिलना शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें पहले मध्य प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर से 31 मार्च की अवधि में 2 समान किश्तों में महज 4000 रुपये किसान परिवार को दिया करती थी। जिससे किसानों को साल में 10,000 रुपये मिलते थे। मंत्री मंडल की मंज़ूरी के बाद अब किसान परिवार को 12000 रुपये हर साल मिलेंगे।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yojana

किसानों कब दी जाएगी किस्त?

केंद्र सरकार की तरह मध्य प्रदेश सरकार भी किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में भुगतान करेगी। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की धन राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी। जिससे मध्य प्रदेश के किसानों को अब वर्ष में 2,000 रुपये की महज 6 किस्तें मिलेंगी।

मध्य प्रदेश सरकार भी किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय साल 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में महज 3 समान किश्तों में कुल 6000 रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की किस्त भी इसी दौरान किसानों को दी जाती है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button