UP Bijnor News :बिजनौर में बसपा को छोड़ सपा में शामिल हुए नेता
In Bijnor, leaders left BSP and joined SP
UP Bijnor News : जनपद बिजनौर में चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से सम्मानित लोग बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई.
आपको बता दें वाजिद हसन, मोहम्मद अकरम,मोहम्मद कामिल, मोहम्मद दिलशाद,मारूफ आजम, मोहम्मद खालिद,अतीक अहमद, मोहम्मद साजिद,मोहम्मद इमरान, जुबेर, तस्लीम,आदि ग्राम मसीद के रहने वाले हैं इनके साथ और भी गांव वासियों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में सबको मिशन 2027 में आठ विधानसभा सीटों को जीतने की शपथ दिलाई और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की शेख जाकिर हुसैन दिन-ब-दिन समाजवादी पार्टी परिवार और जनपद की आठों सीटों को जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे शेख जाकिर हुसैन ने सभी को फूल मालाओं से स्वागत किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने सबको साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया और पार्टी को मजबूत बनाना सब एक होकर मिशन 2027 का लक्ष्य वह पीडीएफ जागरूकता सदस्यता अभियान को आगे बढ़ना होगा और पार्टी को मजबूत बनाना है इस बैठक का संचालन अखलाक पप्पू ने किया बैठक में श्री मुनव्वर अली वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता नजीबाबाद विशाल यादव दारा सिंह डॉ इरफान मलिक तस्लीम अहमद अफजल उल हक कार्यालय प्रभारी जावेद राइन अब्दुल वहाब इंजीनियर मुनींद्र सिंह संजय पाल मिराज सलीम माजिद सलीम अहमद शकूर मोहम्मद बदर मोहम्मद सत्तार रईस अहमद जावेद मोहम्मद आशु नदीम अहमद आदि मौजूद है।