उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्य-शहर

गाजियाबाद में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कवि नगर के रामलीला मैदान में मनाया गया

Up gaziabad news: गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश में मंत्री सुनील शर्मा , गाजियाबाद प्रशासन के सीएमओ डॉक्टर भारतीय संविधान गाजियाबाद के नगर आयुक्त समेत बड़े दिग्गज योग दिवस (yoga day) का हिस्सा बने . गाजियाबाद रामलीला मैदान में भारी संख्या में उत्साह के साथ लोग योग करते देखे . मंत्री सुनील शर्मा ने योगा दिवस मनाते समय कहा आज की तरह रोजना योग करे जिसे अपने शरीर को स्वस्थ रखे और फिट रहे.

गाजियाबाद (Gaziabad) के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narandra modi) ने इस योग दिवस की गाज रखी थी जिसको हम बखूबी अब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पर्व की तरह मानते हैं सभी देशवासी व गाजियाबाद के निवासियों ने आज बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान (ramleela Medan) में भारी संख्या में शरीर को निरोग पाने के लिए योग कितना महत्वपूर्ण है यह आज की तस्वीरों से पता चला हम सभी को समझाना पड़ेगा और आज की तरह रोजाना व्यायाम योग बहुत आवश्यक है इसलिए सभी गाजियाबाद के निवासियों से आग्रह है योग करने से शरीर के कई अन्य प्रकार की बीमारियों से निजात भी मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है आत्मा की शांति मिलती है कि इस योग दिवस को बेहतर और शरीर को निरोग करने के लिए योग जरूर करें.

Ajeet Rawat

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button