मुंबई: अब मुंबई में अब सुबह की अजान बिना लाउड स्पीकर के होगी। यह निर्णय दो दर्जन से अधिक मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बुधवार रात की मुंबई का सुन्नी बड़ी सुन्नी मस्जिद में हुई बैठक में लिया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिस तरह से अपनी धार्मिक जिम्मेदारी मानकर इस मामले में बैठक करके यह निर्णय लिया है, उसे महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर से अजान विवाद को निपटाने की दिशा में सार्थक पहल माना जा रहा है।
हालांकि एक दल के कार्यकर्ता मुस्लिम धर्मगुरुओं के इस फैसले को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की धमकी के असर के रुप भी प्रचारित कर रहे हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप बी. पाटिल ने मुंबई पुलिस कमीशनर और डीजीपी को निर्देश दिया था कि वे अजान से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये।
महाराष्ट्र के डीजीपी का कहना है कि लाउड स्पीकर के संबंध ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी गाइडलाइंस का पालन कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अंतर्गत रात दस बजे के बाद और सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। दी गयी गाइडलाइंस का पालन कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अंतर्गत रात दस बजे के बाद और सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।