प्रतापगढ़ में दलित दबंगों ने रास्ते के विवाद में घर पर चढ़ कर 63 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
UP News: प्रतापगढ़ में दलित दबंगों ने रास्ते के विवाद में घर पर चढ़ कर 63 वर्षीय महिला कमला देवी विश्वकर्मा की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी, आननफानन में परिजन लेकर पहुचे मेडिकल कालेज जहाँ डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, दिनदहाड़े हुई खूनी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई, अंतू थाना के सेतापुर बिहारगंज की घटना।
प्रतापगढ़ में ज़मीन विवाद व रास्ते के विवाद में हत्याओं के सिलसिला जारी आज एक बार फिर जिले के अंतू थाना इलाके के सेतापुर बिहारगंज में रास्ते के विवाद को लेकर बर्चस्व की जंग में गांव के ही दलित दबंगों ने लाठी डंडो से लैस होकर 63 वर्षीय बुजुर्ग कमला देवी विश्वकर्मा के घर पर चढ़कर जमकर कहर ढाया और परिवार की जमकर पिटाई की, दबंगों ने इस कदर कहर बरपाया कि बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से रास्ते का विवाद पड़ोसियों के साथ चल रहा था और आज पड़ोसी दबंग जब निर्माण करने लगे तो इसका विरोध करने के लिए बुजुर्ग महिला पहुंची थी, जिसके बाद दबंगों ने दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया जाना बचाने को महिला भागती रही
और कही भी बचने का ठौर नहीं मिल सका पड़ोसी दबंगों ने घर पर चढ़ परिवार पर हमला और गाली गलौज किया इस दौरान बुजुर्ग महिला की लाठी और डंडों से पिटाई के चलते मौत हो गई, हालांक परिजनों द्वारा इस उम्मीद के बहलते की अभी सांसे बची हो महिला को मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी और डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और दबंग आरोपी फरार हैं।
घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि प्रथम दृष्टया दो पक्षों में मारपीट हुई है, इसमें एक महिला की मौत हुई है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही