ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

फिल्म Mai Mulayam Singh Yadav में दिखा सपा संरक्षक के ज़िंदगी का सफर, पहलवानी छोड़ राजनीति में ऐसे आएं थे ‘नेताजी’

नई दिल्ली: सपा संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव (Mai Mulayam Singh Yadav) ने कल गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए यहां मेला मैदान में रखा गया है। मंगलवार दोपहर तक उनके समर्थक,अनुनायी व सपा नेता-कार्यकर्ता अंतिम दर्शन कर सकेंगे। मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनके पुश्तैनी जमीन पर अपराह्नन तीन बजे होगा। नेताजी के निधन के बाद उनके परिवार और दोस्त सभी शोक के लहर में डूबे हुए हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि नेताजी पर एक फिल्म भी बन चुकी है जिसमे उनके शुरूआती सफर से लेकर एक सफल नेता बनने तक की पूरी कहानी बयान की गई है। फिल्म में मुलायम सिंह यादव (Mai Mulayam Singh Yadav) के ज़िन्दगी से जुड़े हर पहलू पर प्रकाश डाला गया है। बता दें इस फिल्म का नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ है। चलिए जानते है उनपर बनी फिल्म के नज़रिए से उनके ज़िन्दगी की कहानी।

इस तरह राजनीति में रखा कदम

पिता के सपने की राह पर चलने से करियर बदलने तक बहुत ही दिलचस्प थी नेताजी की कहानी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mai Mulayam Singh Yadav) के पिता चाहते थे कि वों एक पहलवान बनें लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंज़ूर था। एक बार जब नेताजी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गए थे कि तभी उनकी मुलाकात स्थानीय नेता नाथूराम से हुई और उस मुलाकात से उनके नेताजी बनने की शुरूआत हो गई।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को नेता डॉ राम मनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह का साथ मिला और धीरे-धीरे वो राजनीति में अपना कदम जमाते गए। इसी के साथ फिल्म में देखा जा सकता है कि किस तरह नेताजी एक सफल नेता और सपा संरक्षक बन गए।

यह भी पढ़ें: अलविदा मुलायम सिंहः अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा, तीन बजे होगा अंतिम संस्कार  

फिल्म में नज़र आए ये कलाकार

फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ का निर्देशन सुवेंदु घोष ने किया है। अमित सेठी ने फिल्म में मुलायम सिंह यादव की भूमिका निभाई है जबकि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म में प्रेरणा सिंह, जरीना वहाब और अनुपम श्याम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button