ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Amitabh Bachchan Birthday Special: इस शहर में पूजें जाते हैं बॉलीवुड के महानायक, आरती के पहले पढ़ी जाती है उनके नाम की चालीसा

नई दिल्ली: आज सदी के महानायक (Amitabh Bachchan Birthday Special) 80 साल के हो गए हैं। बिग बी के जन्मदिन पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें रात से ही बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन की सादगी और एक्टिंग की पूरी दुनिया दिवानी है। बिग बी की ऐसी छवि के वजह से बहुत से फैंस उन्हें पूजते भी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कोलकता में बॉलीवुड के शहंशाह का एक मंदिर भी बनाया गया है जहां उनके नाम की चालीसा और आरती भी होती है। चलिए जानते हैं क्या है पूरी कहानी?

स्पेशल मंत्रों और आरती से होती है बिग बी की पूजा

फैंस के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी आराध्य से कम नही हैं। भगवान के तरह बिग बी को पूजा जाता है। कोलकाता में एक एसोसिएशन बनाया गया है जिसे Amitabh Bachchan Fans’ Association का नाम दिया गया है। इस एसोसिएशन द्वारा कई सालों पहले अमिताभ बच्चन का मंदिर बनवाया गया है। मंदिर में बिग बी की उनके कद से थोड़ी बड़ी मूर्ती भी रखी गई है।ये मंदिर साउथ कोलकाता के श्रीधर राय रोड़ के बोंदेल गेट इलाके बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक मना रहें अपना 80वां जन्मदिन, जानें उनके ज़िन्दगी से जुड़े अनकहें किस्से

आपको जानकर हैरानी होगी कि हर रोज़ इस मंदिर में फैंस अमिताभ बच्चन के लिए 6 मिनट की फिल्मी आरती गाते हैं। यही नही उनके लिए आरती से पहले 9 पन्ने की खास अमिताभ चालीसा भी पढ़ी जाती है। 79 लाइनों वाली ये चालीसा बिग बी के स्ट्रग्ल और अचीवमेंट्स के किस्सों पर आधारित है। इसके अलावा संकट को दूर करने के लिए ‘अमिताभ नम:’ का जाप भी किया जाता है। 

बिग बी के पहनें जूते की भी होती है पूजा

इस मंदिर में अमिताभ बच्चन के सफेद जूते की भी पूजा होती है। ये सफेद जूता उन्होनें फिल्म अग्निपथ फिल्म में पहना था। इसके अलावा उनकी एक मूर्ति को भी उस कुर्सी पर बैठाया जिसका इस्तेमाल उनकी फिल्म अक्स में किया गया था। हर साल उनके जन्मदिन पर पूजा के साथ-साथ उनकी कुशलता के लिए हवन भी करवाया जाता है। एक और खास बात, इस मंदिर में हमेशा अमिताभ की पूजा से पहले उनके माता-पिता की पूजा की जाती है। 

ऐसा था शहंशाह का रिएक्शन

जब बॉलीवुड के महानायक को इसके बारे में पता चला था तो उनके आंखों में आंसू आ गए थें।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने उनका मंदिर बनाने को लेकर संजय पटोदिया को चिट्ठी भी लिखी थी और कहा था- ‘मुझे इंसान ही रहने दो भगवान का दर्जा मत दो।’

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button