न्यूज़

24 साल के सफर में सिर्फ 4 साल नौकरी 20 साल तक छुट्टी कौन है ये कर्मचारी जानकर हो जाएंगे हैरान…

Teacher on leave for 20 Years : बचपन से लेकर अभी तक अक्सर सुनते और देखते आए होंगे कि बच्चे स्कूल जाने के लिए आनाकानी करते हैं। स्कूल न जाने के लिए न जानें कैसे-कैसे बहाने बनाते रहते हैं। स्कूल जाने से बचने के लिए बीमारियों की भी लंबी लिस्ट बन जाती है। खैर छोड़ों ये तो रही बात बच्चों की, लेकिन यहां बात हो रही है एक महिला टीचर की जिसने बच्चों को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल एक महिला कर्मचारी ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसी दगाबाजी कि जिसे जानकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे। जिसके बारे में जानकर आप अपना सिर पकड़ कर बैठ जाएंगे कि भला एक शिक्षिका ऐसे कैसे कर सकती है? लेकिन कुछ भी हो उसके बाद उसे धोखेबाजी करने के आरोप में ‘सबसे बुरे कर्मचारी’ का टाइटल दिया गया है। तो चलिए बताते है आपको कि क्या है ये पूरा हैरान कर देने वाला मामला….

बता दें कि ये पूरा मामला इटली शहर का है। जहां पर एक महिला शिक्षक कर्मचारी थी जिसने अभी तक अपने कैरियर में कुल 24 साल तक कि नौकरी की है लेकिन ये सिर्फ नाम की ही नौकरी रही है। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इस दौरान एक लंबे यानी की 24 साल के सफर में सिर्फ 4 साल नौकरी की है और 20 साल तक छुट्टी पर रही है। लेकिन कहते हैं न कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो चोरी एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। ठीक ऐसा ही यहां भी हुआ और उसकी चोरी पकड़ी गई। इतना ही नहीं उसे उसके किए कि सजा भी दी गई। महिला टीचर को चोरी की सजा ये मिली की उसे अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा। साथ ही नाम पर भी धब्बा लग गया जिसे इटली शहर का सबसे बुरा कर्मचारी का नाम दिया गया है।

आपको बता दें कि 56 साल की सिनजिओ पाओलिना डी लियो वेनिस के स्कूल में टीचर थी। जिसने 24 साल में गिनती के 4 साल ही काम किया और तरह – तरह के बहाने बनाकर 20 साल छुट्टी लेकर मौज काटती रही और सैलरी लेती रही। इटली कि ये महिला कर्मचारी छुट्टी के लिए कोई न कोई अजीब बहाना बना ही लेती थी। जिस तरह एक टीचर अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए अनुभव का शानदार प्रदर्शन करता है। तो वहीं यहां ये महिला बहाने बनाने मे अनुभवी निकली।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button