खेलन्यूज़

IND vs AUS, 1st Test:  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका.. भारत की जीत पक्की !

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का पहले टेस्ट मैच से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक वरदान साबित हो सकता है

IND vs AUS, 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में होगा. इस बड़े मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की ताकत लगभग आधी रह गई है. इस के साथ नागपुर टेस्ट मैच (Test Match) में भारतीय इंडिया (Team India) की जीत एकदम पक्की मानी जा रही है. टीम इंडिया (Team India) के 2 सबसे बड़े विरोधी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 2 सबसे धुरंधर खिलाड़ी इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है.

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की ताकत हुई आधी

अब भारतीय टीम के लिए नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में जीतना और भी काफी आसान हो गया है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम के ये दोनो खिलाड़ी अपने दम पर ही मैच का तख्ता पलटने में माहिर हैं. भारतीय टीम को अब 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कोई खतरा नहीं दिख रहा है, क्योंकि कंगारू टीम के दो सबसे शानदार गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल होने के चलते इस टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं.दरसल मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड इतने तेज गेंदबाज हैं कि, वह अकेले दम पर इंडिया बल्लेबाज लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का पहले टेस्ट मैच से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक वरदान साबित हो सकता है.इंडिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अब 33 साल के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में शामिल किया जाएगा.स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 6 मैच खेले है. इस दौरान स्कॉट बोलैंड ने 12 पारियों में 28 विकेट लिये. इस दौरान स्कॉट बोलैंड ने 1 बार 5 विकेट भी लिए हैं.

ये है ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड,  मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्वेपसन.

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर).

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button