Live Updateखेलखेल खेल में

ICC Champions Trophy Update: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शुरू, टीम इंडिया कर रही गेंदबाजी,वरुण ने किया पहला शिकार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत खिताबी मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रहा है। न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को जगह मिली है। भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी है।

ICC Champions Trophy Final live News: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (final) में भारत (india) का सामना न्यूजीलैंड (new zealand) से है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारने के बाद भी निराश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि इस पिच पर बाद में बैटिंग करना भी ठीक रहेगा।

पढ़ें : विराट कोहली फाइनल मैच में रचेंगे इतिहास! टूट जाएगा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

इस बीच मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड का सबसे खतरनाक खिलाड़ी फाइनल मैच नहीं खेल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नाथन स्मिथ को मौका मिला है।

वरुण चक्रवर्ती का पहला शिकार

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है। उन्होंने विल यंग को एलबीडब्ल्यू किया। यंग 23 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें :क्या IPL 2025 खेलेंगे स्टार गेंदबाज बुमराह ? सामने आ गया बड़ा अपडेट..

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका

भारत के खिलाफ मैट हेनरी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। जब 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमें का आमना-सामना हुआ था तब मैट हेनरी ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वो जबरदस्त फॉर्म में थे और अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हेनरी ने ही लिए हैं। दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ने 4 मैचों में 16.70 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। भारत की बात करें तो रोहित ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं किया और प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

Latest ALSO New Update ,Latest sport Hindi News,

भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button