IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज छिड़ेगी जीत की जंग, हार्दिक के सामने बड़ी चुनौती, आखिर किसे चुनेंगे ओपनर?
न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलेगी। T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफइनल मुकाबले में बाहर होने वाली वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला (IND vs NZ) खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है. बता दें कि इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली कप्तान नहीं होंगे. बल्कि ये ऑलराउंडर धुरंधर हार्दिक पांड्या कप्तानी की कमान संभालेंगे. रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में हार्दिक टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलेगी। T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफइनल मुकाबले में बाहर होने वाली वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है, क्योंकि BCCI टी20 वर्ल्ड कप के बाद बदलाव के मूड में है। युवाओं से भरी इस टीम का सामना अनुभवी न्यूजीलैंड से होने वाला है।
ये भी पढ़ें- Amazon ने कंपनी से कई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, अधिकारी ने साथ ही पत्र लिखकर जताया दु:ख
वहीं टी20 वर्ल्ड कप के बाद कई सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. यह यंग टीम भविष्य की तैयारियों को देखते हुए तैयार की गई है. इसमें सबसे खास बात ये है कि उमरान मलिक फिर से वापसी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के साथ भारत का ये मैच देखने लायक होगा, देखते है आगे अब आखिर क्या होता है. क्या हार्दिक की कप्तानी रंग लाती है कि या नहीं?
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ब्लेयर टिकनर, फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन,
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल मैच टी-20 मैच 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे वेलिंग्टन में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे माउंट माउनगनुई में खेला जाएगा. तीसरा टी-20- 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे, नेपियर में खेला जाएगा.
पहला वनडे- 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे, ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा वनडे – 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे हैमिल्टन में खेला जाएगा. तीसरा वनडे- 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
भारत को जसप्रीत बुमराह के साथ एक ऐसे गेंदबाज की तलाश है जो तूफान की तरह गेंदबाजी कर सके. अब टीम के पास उमरान मलिक मौजूद है. इस बार लोगों की नज़र उमरान की सटीक और बेहतरीन गेंदबाजी करने पर टिकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया की जैसे न्यूजीलैंड में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद शेयर करने की आशा है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी आज केन विलियमसन की अगुआई में अपनी बेहतरीन टीम उतारेगा. भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप के नॉकआउट मैच में एक और हार से उबर रही है, अपनी मजबूत पारी खेलेगी और शानदार पारी से मैदान में उतरेगी.