ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी ये 10 खास बातें

एशिया कप 2022 मैच का पहला मुकाबला बरसों से  रहें कट्टर प्रतिद्वंदी  भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला है । 10 महीनें बाद भारत को अच्छा मौका मिला है जब वो पाकिस्तान से अपना हिसाब बराबर करेगा । हालांकि प्रतियोगिता में दोनों पक्षों के प्रमुख गेंदबाजों, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ी नही  खेलेगें,लेकिन इस मुकाबले का रोमांच फिर भी कम होता नही दिख रहा है ।

 आगे पढ़ते हैं इस मैच से जुड़ी बड़ी बातें

  • टॉस जितना  जरूरी- यूएई में होने वाले मुकाबलों में टॉस अहम भूमिका निभाता है.
  • टॉस जीतो और बॉलिंग करो की नीति अपना सकती हैं दोनों ही टीमें
  • एशिया कप में 8 साल से PAKके खिलाफ नहीं हारी टीम इंडिया
  • पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में भारत के लिए विकेट बचाना बड़ी चुनौती होगी.
  • विराट-राहुल का चलना जरूरी.
  • भारतीय गेंदबाजों के लिए शुरुआती विकेट लेना  अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण यही था.
  • पाक का टॉप ऑर्डर बेहतरीन लय में हैं ।
  • 3 इन वन पैकेज के तौर पर शादाब से भारत को सावधान रहने की जरूरत होगी
  • सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, और हार्दिक पंड्या से फैंस को बड़ी उम्मीद.
  • बारिश की संभावना नहीं, बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

IND: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक/ आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

PAK: बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, शहनवाज दहानी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button