खेलट्रेंडिंगन्यूज़

Ind vs Pak: आज भारत- पाकिस्तान में कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक बार फिर से कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. फैंस इस मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब बस कुछ ही घंटों के बाद मैच शुरु हो जाएगा. बता दें कि पिछली बार दोनों टीमों के बीच टक्कर पिछले पिछले रविवार को हुई थी, और यह टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का मुकाबला था.

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद अगले मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की थी. इस बार फिर से टीम इंडिया ग्राउंड में इसी उम्मीद से उतरेगी. पिछली बार मैच आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुआ था और एक बार फिर से टीम इंडिया ऐसी ही उम्मीद कर रही है. पूरी दुनिया की निगाहें इस मुकाबले पर ही टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: जानें कौन-कौन सी टीम ने बनाई क्वालिफाई में बनाई जगह? भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम से संभल कर खेलना होगा मैच

मैच 4 सितंबर रविवार को खेला जाएगा. इसकी शुरुआत भारत के समय के अनुसार 7 बजे टॉस से होगी और पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंका जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को अगर पाकिस्तान को फिर हराना है तो रोहित शर्मा को हर हाल में चलना होगा. पावरप्ले में भारत के टॉप-3 का बल्ला खामोश है. खासतौर पर निगाहें कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जिनका पाकिस्तान के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है.

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में राहुल और विराट भी फ्लॉप साबित रहे थे. पिच धीमी होने पर उनकी समस्या बढ़ती गई. हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी भारतीय टॉप ऑर्डर ने धीमी बल्लेबाजी की। धीमे खेल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए जो उनकी अब तक की सबसे धीमी पारी है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button