खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

IND Vs SA: संजू सैमसन का अर्धशतक भारत को नहीं आया काम, 9 रनों से मिली करारी हार

IND vs SA: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की 86 रनों की विस्फोटक पारी के बावजूद टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) के हाथों 9 रने से हार का सामना करना पड़ा. सैमसन ने 63 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के नहीं चलने की वजह से इंडिया को आखिर मेंं हार का सामना करना पड़ा.

250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा था. धवन और गिल जहां सस्ते में आउट हुए वहीं गायकवाड़ तथा किशन ने बेहद धीमी पारी खेली जिस वजह से रन रेट काफी हाई हो गया और बाद के बल्लबाजों पर उसका असर पड़ा. श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. वे थोड़ी देर और रुक गए होते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता. आखिर में शार्दुल ठाकुर ने भी महत्वपूर्ण 33 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) बेशक यह मैच जीत गई लेकिन अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी इस मैच को भूलना चाहगें. वजह यह है कि उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी में 89 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट झटके। यह प्रदर्शन उनका बेहद शर्मनाक रहा ।

यह भी पढ़ें : IPL के ये धुरंधर जिनकी ओपनिंग पारी ने बदल दिया मैच का रूख, लिस्ट में ये भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे. क्लासेन ने 74 जबकि डेविड मिलर ने 75 रनों की पारी खेली थी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button