India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को किया नाकाम, अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर होने वाला था हमला
पाकिस्तान ने 6-7 मई को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अन्य शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमला किया था। भारतीय सेना के आकाश मिसाइल सिस्टम और एल-70 एयर डिफेंस गन ने इस हमले को नाकाम कर दिया। सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों के मलबे का डेमो दिखाया। यह हमला आतंकवादियों द्वारा प्रायोजित था, लेकिन भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की।
India Pakistan Conflict: आतंकियों को समर्थन देने वाले पाकिस्तान ने 6-7 मई को भारत पर ड्रोन के जरिए हमला किया। भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, गुजरात और पंजाब के शहरों को निशाना बनाना चाहता था। उसकी सारी साजिशें नाकाम कर दी गई हैं। अब भारतीय सेना ने बताया है कि उसने अमृतसर के गोल्डन टेंपल और शहरों की किस तरह सुरक्षा की। साथ ही, उसने पाकिस्तान की मिसाइलों को किस तरह नष्ट किया। इसके लिए उसने डेमो भी दिया है।
पंजाब के अमृतसर में भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल सिस्टम, एल-70 एयर डिफेंस गन समेत भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों के मलबे को भी दिखाया, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने रोककर मार गिराया था।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including AKASH missile system, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/3HchX0yHJI
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पढ़े : जालंधर-पठानकोट हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, सेना की गाड़ी समेत तीन वाहन टकराए
गोल्डन टेंपल को निशाना बनाना चाहता था पाक
15 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने कहा, “यह जानते हुए कि पाक सेना के पास कोई विशिष्ट लक्ष्य नहीं था, हमने अनुमान लगाया कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक स्थानों को निशाना बनाएंगे। इनमें स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख था। हमने गोल्डन टेंपल को पूर्ण हवाई सुरक्षा कवर देने के लिए अतिरिक्त आधुनिक हथियार जुटाए। 8 मई की सुबह के अंधेरे में पाकिस्तान ने मानव रहित हवाई हथियारों, मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया।’
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including the upgraded L-70 Air Defence Guns, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/acej4SgL3v
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उन्होंने कहा, ‘हम इस हमले के लिए पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि हमें इसकी आशंका थी और हमारे बहादुर और सतर्क आर्मी एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। इस प्रकार, हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी गई।’
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows debris of Pakistan-launched missiles that were intercepted and taken down by Indian Air Defence systems. pic.twitter.com/dxH1mDOpHU
— ANI (@ANI) May 19, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हमला पूरी सटीकता के साथ किया गया- भारतीय सेना
जीओसी मेजर जनरल ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमला निर्दोष पर्यटकों पर किया गया था, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटक शामिल थे। इस हमले से पूरे देश में गुस्सा था। इस गुस्से ने ऑपरेशन सिंदूर का रूप ले लिया, जिसमें विशिष्ट आतंकवादी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए गए। नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। नौ में से सात ठिकानों को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया। इन लक्ष्यों में लाहौर के पास मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय शामिल हैं, जिन पर पूरी सटीकता के साथ हमला किया गया। हमलों के तुरंत बाद, हमने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि हमने जानबूझकर किसी भी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया।’
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV