India vs Pakistan: खुलकर खेल रहा है भारत, पाकिस्तान के साथ दो ताकतवरों को दिखा रहा है अपनी ताकत
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेल रहा है। 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने और पाकिस्तान के कई एयरबेसों को तबाह करने के बाद उसके हौसले बुलंद हैं। वह न सिर्फ पाकिस्तान को सबक सिखा रहा है बल्कि चीन और अमेरिका को भी अपनी ताकत दिखा रहा है।
India vs Pakistan: पाकिस्तान को बुरी तरह मात देने के बाद भारत आक्रामक होकर खेल रहा है। वह न सिर्फ शाहबाज और जनरल मुनीर को उनकी जगह दिखा रहा है बल्कि चीन और अमेरिका को भी करारा जवाब दे रहा है। भारत के इस तेवर को देखकर दुनिया हैरान है। उसकी नाराजगी को शांत करने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान ने भारत को नाराज़ कर दिया था। अमेरिका ने उस नाराज़गी को शांत करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच चीन ने अपनी पुरानी आदत दोहराई। उसने अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों के नाम बदलने की कोशिश की, जिसे भारत ने खारिज कर दिया।
पाकिस्तान ने दिलाया गुस्सा
सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान की हरकतों की। शाहबाज शरीफ का देश नापाक हरकतें करता रहता है, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में उसने जो किया, वह किसी भी भारतीय को बर्दाश्त नहीं हुआ। 26 बेगुनाह लोगों की हत्या के बाद देश का खून खौल उठा। लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। कार्रवाई की मांग उठने लगी। सरकार देख रही थी कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
पढ़े : ऐसे मजबूत हो रहा है भारत का रक्षा क्षेत्र, दुनियाभर में होगा नाम
घटना के दो हफ्ते बाद भी पाकिस्तान चुप रहा। वह आतंकियों को बचाता रहा। भारत भी बदला लेने की योजना बना रहा था। 6-7 मई को इसे जमीन पर उतार दिया गया। 25 मिनट तक पाकिस्तान और पीओके में जबरदस्त कार्रवाई हुई। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया।
मुनीर की सेना ने जम्मू, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में ड्रोन हमले शुरू कर दिए। भारत भी चुप बैठने वाला नहीं था। उसने भी लगातार हमले शुरू कर दिए। इस बार फिर उसने पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला किया। उसके कई एयरबेस तबाह कर दिए। भारत की कार्रवाई देखकर पाकिस्तान कांप उठा। उसने अमेरिका में शरण मांगी। कहा कि मुझे बचा लो। अमेरिका ने कहा कि पहले भारत से बात करो।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भारत के आगे झुक गया
अमेरिका के आदेश के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया। शांति की मांग की गई। भारत ने उसकी शर्तों पर सहमति जताई। दूसरी ओर, शनिवार शाम यानी 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की। इस घोषणा के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने सीमा पर फिर नापाक हरकत की। भारत का खून फिर खौल उठा। पाकिस्तान को लगा कि उसने जोखिम उठाया है। उसने ड्रोन हमले और गोलीबारी बंद कर दी।
अमेरिका को संदेश
जब ये सब हो रहा था, तब ट्रंप युद्ध विराम का श्रेय ले रहे थे। लेकिन भारत ट्रंप की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है। खुद पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान से बातचीत आतंकवाद और पीओके पर होगी। ट्रंप को उम्मीद थी कि वे मिल बैठकर कश्मीर का हल निकाल लेंगे, लेकिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान के सिलेबस से कश्मीर को हटा दिया। उन्होंने कश्मीर को भूल जाने का संदेश दिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
चीन के खिलाफ भी कार्रवाई
10 मई को युद्ध विराम की घोषणा हुई। 13 मई तक भारत सरकार ट्रंप और पाकिस्तान को जवाब देती रही। इसके बाद तारीख आई 14 मई यानी आज। चीन ने अरुणाचल का मुद्दा उठाया। उसने वहां के नाम बदलने की कोशिश की, जिसे भारत ने खारिज कर दिया। भारत ने कहा कि अरुणाचल हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसने उसके मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्लॉक कर दिया। ग्लोबल टाइम्स पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगा।
पाकिस्तान और चीन के खिलाफ कार्रवाई करके और अमेरिका को संदेश देकर भारत ने दिखा दिया है कि वह किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। वह किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। वह पाकिस्तान पर उसके घर में हमला करने से नहीं हिचकेगा और चीन और अमेरिका जैसे ताकतवरों को कड़ा जवाब देने में भी नहीं हिचकेगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV