BlogLive UpdateSliderक्राइमजम्मू-कश्मीरट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरहाल ही में

Indian With Israel News: हिंदुस्तान को खुलकर मिला इजरायल का साथ! पाकिस्तान का अब हो जाएगा सूपड़ा-साफ! ‘आत्मरक्षा का अधिकार’, चीन में हाहाकार !

इजरायली राजदूत का ये बयान उस समय पर आया है.जब दुनिया में युद्ध के बादल छाए हुए हैं.  इजरायली राजदूत का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है और इजरायल ने कारगिल युद्ध में उस वक्त भारत की मदद की थी. जब अमेरिका भी मदद करने से पीछे हट गया था

Indian With Israel News: कान खोलकर सुन ले शहबाज शरीफ. अब हिंदुस्तान वॉर्निंग नहीं देता है.अब हिंदुस्तान पाकिस्तान को नतमस्तक करने का दाम रखता हैड. अब हिंदुस्तान पाकिस्तान को मिटाने का दम रखता है. अब हिंदुस्तान दुश्मन की आंखों में आंख डालकर जवाब देता है.

read more at: Indus Water Treaty Suspension: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं, पहलगाम हमले के बाद स्थिति गंभीर

पहलगाम आतंकी हमले को 1 हफ्ता पूरा हो चुका है. लेकिन अभी भी बदले का इंतजार है. हर हिंदुस्तानी ये मांग कर रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तानियों के रक्त से खूनी होली खेली जाए. हर हिंदुस्तानी का रक्त उबाल मार रहा है. वजह है 27 हिंदुस्तानियों की मौत. जिनका सिर्फ दोष इतना था कि वो हिंदू थे.

Watch: video on YouTube

read more: SAARC VISA EXEMPTION: भारत ने सार्क वीजा योजना रद्द की, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया कड़ा फैसला

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच में महायुद्ध होता है. तो फिर भारत को अपने सबसे तगड़े दोस्त इजरायल का साथ मिल चुका है. जो ये बताने के लिए काफी है कि भारत और इजरायल अगर एक साथ युद्ध में जाते हैं. तो दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को नहीं हरा सकती है. दरअसल आपको बता दें कि इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि हिंदुस्तान को अपनी ‘आत्मरक्षा का अधिकार है. इजरायल हिंदुस्तान के साथ है.

READ AT: Modi’s strong message: लो जी हो गया अंतिम फैसला, अब होगा युद्ध, मोदी ने बोल दिया – सेना देगी जवाब

इजरायली राजदूत का ये बयान उस समय पर आया है.जब दुनिया में युद्ध के बादल छाए हुए हैं.  इजरायली राजदूत का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है और इजरायल ने कारगिल युद्ध में उस वक्त भारत की मदद की थी. जब अमेरिका भी मदद करने से पीछे हट गया था. इजरायली दूत ने आगे कहा कि “हम भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं. भारत जानता है कि उसे क्या करना है.भारत का साथ देने का अभी तक किसी देश ने ऐलान नहीं किया है. अमेरिका ने भी अपने कदम पीछे ले लिए हैं.पाकिस्तान को चीन का साथ खुलकर मिल चुका है. ऐसे में इजरायल ने भारत का साथ देकर दुनिया को बता दिया है कि भारत अकेला नहीं है. भारत के साथ उसका दोस्त इजरायल है.

READ: Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना चमका, ऊंची कीमतों के बावजूद बाजार में दिखा 15% तक उछाल, जानिए वजहें

पाकिस्तान की ओर से लगातार तमाम दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तान ने  दावा किया है कि चीन ने उसे पीएल-15 मिसाइल और तुर्की ने हथियारों का जखीरा भेजा है। हालांकि तुर्की की मीडिया ने पाकिस्तान के दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि तुर्की ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कोई हथियार नहीं दिया है. ऐसी स्थिति में भारत को इजरायल का समर्थन मिलना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इजरायल के नाम से ही पाकिस्तानी हमेशा से कांपते रहे हैं. ये पहली दफा नहीं है जब इजरायल ने भारत को साथ दिया हो. इससे पहले भी कई दफा इजरायल ने भारत को समर्थन देने का ऐलान किया है. मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के बाद भी भारत ने आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान को सबूत सौंपे थे और पठानकोट आतंकी हमले के बाद तो भारत ने पाकिस्तानी जांच एजेंसियों को जांच का हिस्सा तक बना लिया था, फिर भी पाकिस्तान ने सबूतों को मानने से इनकार कर दिया था. लिहाजा भारत ने इस बार पाकिस्तान को कोई सबूत नहीं सौंपने का मन बनाया है.

Political News: Find Today’s Latest News on Politics, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch India

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button