India-Pak Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव… कश्मीर-चंडीगढ़ जाने से कतरा रहे लोग, लखनऊ से 1882 टिकटें रद्द
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण उत्तर प्रदेश में लखनऊ से जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की यात्राएं रद्द की जा रही हैं। 1882 से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कर दिए हैं। ड्रोन हमले और गोलीबारी की घटनाओं के कारण लोग सीमावर्ती इलाकों में जाने से कतरा रहे हैं। हालांकि अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है।
India-Pak Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात युद्ध जैसे हैं। सीमा पार से ड्रोन और फायरिंग की जा रही है। इस समय हालात खराब हैं। ऐसे में लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तनाव के चलते अब तक 1882 यात्रियों ने अपनी टिकटें रद्द कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है।
पढ़े : जालंधर में ड्रोन हमला, एक व्यक्ति घायल, घरों की खिड़कियां और दरवाजे क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस तनाव के कारण गर्मी की छुट्टियों में पर्यटन, निजी और अन्य उद्देश्यों से जम्मू-कश्मीर, पंजाब आदि जाने वाले लोग अब अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं। युद्ध जैसे हालात के बीच वे सीमावर्ती इलाकों में जाने से कतरा रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लखनऊ से जम्मू के लिए रोजाना 1500 यात्री करते हैं सफर
रेलवे अधिकारियों के अनुसार लखनऊ से जम्मू के लिए अमरनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मू तवी, बेगमपुरा, माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में चलती हैं। औसतन हर दिन लखनऊ से जम्मू के लिए 1500 यात्री सफर करते हैं। इसी तरह लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से लोग चंडीगढ़ जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों ने अगले एक सप्ताह के भीतर जम्मू और चंडीगढ़ के लिए टिकट बुक किए थे, उनमें से 1882 ने अपने टिकट रद्द कर दिए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आईआरसीटीसी एप से टिकट निरस्तीकरण
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ जाने वाली यात्राएं निरस्त की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बुकिंग निरस्त कराने वाले अधिकतर यात्री वे हैं, जिन्होंने आईआरसीटीसी एप से टिकट बुक कराए थे। शुक्रवार को चारबाग समेत अन्य स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से भी टिकट निरस्त कराए गए। हालांकि अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। लोग अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं। इधर, भारत-पाक सीमा पर जिस तरह के हालात बने हैं, उसे देखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी है।
काफी तेज थी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV