नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय वायु सेना के इतिहास में गौरवमयी दिन रहा। आज स्वेदशी हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ IAF में शामिल हो गया। इसे जोधपुर एयरबेस स्टेशन पर तैनात किया गया है। प्रचंड ने जब पहली उड़ान भरी तो उसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सवार थे।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी संकल्प से स्वदेशी हेलीकॉप्टर का निर्माण हो सका। उन्होने कहा कि भारत अब रक्षा उत्पादों में आत्म निर्भर बनाने जा रहा है।
यह भी पढेंः CM योगी को धमकीः पड़ोसी की बेटी का मोबाइल चुरा कर मुख्यमंत्री आवास पर की थी कॉल, गिरफ्तार
भारतीय वायु सेना के बेड़े में अब 10 लाइट कॉम्बेट स्वदेशी हेलीकॉप्टर शामिल हो गये हैं। प्रचंड को कुल वजन 5800 किलो ग्राम है। यह प्रति घंटा 268 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ान भर सकेगा। प्रचंड एक बार में सवा तीन घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है।
इस हेलीकॉप्टर से मिसाइल व हथियारों को दागा जा सकता है। इस हेलीकॉप्टर से एक मिनट में 750 गोलियां दागी जा सकती हैं। इसमें सीसीडी कैमरे लगे हुए हैं। इससे हेलीकॉप्टर की निगरानी वाली रडार को भी चमका दिया जा सकता है।